Saturday, April 19, 2025
Saturday, April 19, 2025
Homeछत्तीसगढ7 दिन से लापता युवक का शव पेड़ पर मिला: परिजनों...

7 दिन से लापता युवक का शव पेड़ पर मिला: परिजनों का आरोप- हत्या कर आत्महत्या का रूप दिया, पुलिस कर रही जांच – Manendragarh-Chirmiri-Bharatpur News



मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के जनकपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नोड़िया में एक युवक का शव शुक्रवार को गांव के बाहर एक पेड़ से लटका मिला। युवक पिछले 7 अप्रैल से लापता था। परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है।

.

परिजनों ने 7 अप्रैल को ही जनकपुर थाने में अजय अहिरवार की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शुक्रवार दोपहर करीब 12:20 बजे घटना की जानकारी मिली। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर देखा कि अजय का शव पेड़ से लटक रहा है।

परिजनों का कहना है कि अजय की हत्या कर शव को लटकाया गया है। उनके अनुसार अजय ऐसा कदम नहीं उठा सकता था। उसका किसी से कोई विवाद नहीं था और न ही वह मानसिक रूप से परेशान था।

जनकपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह आत्महत्या है या हत्या का मामला है।

ग्राम पंचायत नोड़िया के लोगों का कहना है कि मामला संदेहास्पद है। उनकी मांग है कि निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। पुलिस का कहना है कि वह हर पहलू से जांच कर रही है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular