सीवान में सड़क हादसा हुआ है। हरदिया गांव के एक खेत में खेल रही 7 साल की बच्ची की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत हो गई। मृतक की पहचान पचरुखी थाना क्षेत्र के हरदिया गांव निवासी मोहम्मद मेराज की बेटी रीमा खातून के रूप में हुई है।
.
घटना उस समय हुई जब रीमा अपने दोस्तों के साथ गांव के खेत में खेल रही थी। मिट्टी कटाई कर रहे ट्रैक्टर चालक ने अचानक वाहन को पीछे की ओर मोड़ा। इस दौरान रीमा का सिर ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आ गया। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
मृतक के दादा मोहम्मद मुन्ना ने बताया कि हादसे के समय खेत में मौजूद अन्य बच्चों ने शोर मचाया। इसके बाद स्थानीय लोग और परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे। उन्होंने ट्रैक्टर चालक को पकड़कर पचरुखी पुलिस को सौंप दिया।
पचरुखी थाना के पदाधिकारी सन्नी कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही वे घटनास्थल पर पहुंचे। ट्रैक्टर चालक को हिरासत में ले लिया गया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।