Tuesday, April 15, 2025
Tuesday, April 15, 2025
Homeस्पोर्ट्स7 साल बाद विदर्भ ने जीता रणजी ट्रॉफी का खिताब, फाइनल में...

7 साल बाद विदर्भ ने जीता रणजी ट्रॉफी का खिताब, फाइनल में केरल को दी मात – India TV Hindi


Image Source : PTI
विदर्भ

रणजी ट्रॉफी 2024-25 का फाइनल मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में विदर्भ और केरला के बीच खेला गया। दोनों टीमों के बीच खेला गया ये मुकाबला ड्रॉ रहा लेकिन पहली पारी में लीड के आधार पर विदर्भ को विजेता घोषित किया गया। 2018-19 सीजन के बाद विदर्भ ने पहली बार रणजी ट्रॉफी खिताब अपने नाम किया है। तब विदर्भ ने लगातार दो सीजन रणजी ट्रॉफी अपने नाम की थी। पिछले साल भी विदर्भ की टीम फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही थी, लेकिन वहां मुंबई ने उन्हें हराया था।

करुण नायर और दानिश कालेवर ने खेली शानदार पारी 

विदर्भ की इस जीत के हीरो करुण नायर रहे। उन्होंने पहली पारी में 86 और दूसरी पारी में 135 रन बनाए थे। उनके अलावा दानिश मलेवार ने भी पहली पारी में 153 रन बनाकर टीम को संकट से बाहर निकाला था। मैच की अगर बात करें तो विदर्भ ने पहली पारी में 379 रन बनाए थे। इसके जवाब में केरल की टीम कप्तान सचिन बेबी (98) और आदित्य सरवटे (79) की पारियों के दम पर 342 रन पर ऑल आउट हो गई थी। इस तरह विदर्भ ने पहली पारी में 37 रनों की बढ़त हासिल की थी।

दर्शन नालकंडे ने लगाया अर्धशतक

मुकाबले की बात करें तो विदर्भ ने अंतिम दिन 249/4 स्कोर से खेलना शुरू किया। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक करुण नायर ने 132 और कप्तान अक्षय वाडकर चार रन बनाकर नाबाद थे। पांचवें दिन करुण अपने स्कोर में सिर्फ 3 रन और जोड़ पाए और आदित्य सरवटे की गेंद पर आउट हुए। इसके कुछ देर बाद ईडेन एप्पल ने हर्ष दुबे को आउट किया जो चार रन बनाकर आउट हुए। उसके बाद अक्षय कार्नेवर और नालकंडे ने आठवें विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी की और टीम के स्कोर को 300 के पार पहुंचाया। कार्नेवर 70 गेंदों पर 30 रन बनाकर आउट हुए। उसके बाद सरवटे ने नचिकेत भुटे (3) को आउट कर विदर्भ को नौंवां झटका दिया। अंत में नालकंडे (51*) अर्धशतक लगाकर नाबाद रहे। जैसे ही उनका उनका अर्धशतक पूरा हुआ मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया गया  केरल की ओर से सरवटे ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके लिए। उनके अलावा निधेश, अक्षय चंद्रन, जलज सक्सेना, एप्पल और बासिल को एक-एक विकेट मिला।

यह भी पढ़ें

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रोहित शर्मा की किस्मत ने फिर दिया धोखा, बन गया सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड

IND vs NZ: भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में हुआ बड़ा बदलाव, पहली बार ICC वनडे टूर्नामेंट में मुकाबला खेलेगा ये खिलाड़ी

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular