Sunday, April 6, 2025
Sunday, April 6, 2025
Homeराजस्थान7 साल-6 शादियां, गूगल ड्राइव से खुला पत्नी का फ्रॉड: पति...

7 साल-6 शादियां, गूगल ड्राइव से खुला पत्नी का फ्रॉड: पति बोला- रेप केस की धमकी देकर शादी की, खौलता पानी डालकर भागी


7 साल में 6 पति, 2016 में पहली शादी, इसी साल दूसरी शादी। ज्योति सिर्फ पति बदलती गई, कहानी हर बार एक जैसी रही। रेप के केस में फंसाने की धमकी देकर शादी का प्रेशर बनाना, फिर मारपीट का केस दर्ज कराना और पति को छोड़ देना। फिर अगली शादी कर लेना।

.

दिल्ली के बवाना में औचंदी गांव के रहने वाले सूरज ज्योति के छठे पति हैं। दिसंबर, 2023 में जागरण के कार्यक्रम में मिले थे। 14 फरवरी 2024 को शादी कर ली। शादी के डेढ़ महीने बाद पता चला कि ज्योति प्रेग्नेंट है। इसी बात पर झगड़े शुरू हो गए। सूरज का आरोप है कि एक दिन ज्योति उन पर खौलता पानी डालकर भाग गई। अब सूरज की गोद में उसकी 7 महीने की बच्ची है।

ज्योति पर पिछली शादियां छिपाने और गैरइरादतन हत्या की कोशिश का केस दर्ज है। वो तीन महीने से फरार है। पुलिस उसे तलाश रही है। कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज कर दी है। ज्योति की कहानी समझने के लिए हम सूरज से मिले। उनके पास ज्योति की पुरानी शादियों के डॉक्यूमेंट और वीडियो पर उसका कबूलनामा मौजूद है। ज्योति के डॉक्यूमेंट और फोटो सूरज को गूगल हिस्ट्री और ड्राइव चेक करने पर मिले थे।

सूरज बातचीत की शुरुआत ज्योति की 7 महीने की बच्ची से करते हैं।

‘पत्नी कैसी भी हो, बच्ची को अपने साथ रखूंगा’ सूरज की मां 7 महीने की बच्ची को सीने से लगाए बैठी रहती हैं। भाई उसे बहलाता है। खुद सूरज भी दूर खड़े होकर बच्ची की तरफ प्यार से देखते हैं। बच्ची के बारे में पूछने पर कहते हैं, ‘जो भी हो, लेकिन इसे मैं अपने साथ रखूंगा। प्यार से पालूंगा। अब तक भी तो मैंने ही पाला है।’

‘ज्योति ने तो कभी बच्ची को दूध तक नहीं पिलाया। कई बार तो मुझे ऑफिस से भागकर आना पड़ता था। ज्योति फोन कर देती थी कि बच्ची संभल नहीं रही। एक जनवरी, 2025 की रात वो मेरे ऊपर नमक-मिर्च मिला खौलता पानी डालकर भागी थी, तब बच्ची मेरे बगल में ही सो रही थी।’

इस मामले में सूरज ने ज्योति के खिलाफ केस दर्ज कराया है। एक जनवरी को दर्ज FIR में उन्होंने बताया है कि ज्योति ने मेरे ऊपर उबलता पानी डाला और गेट बाहर से बंद करके भाग गई। सूरज ने पड़ोसी की मदद से दरवाजा खोला। इसके बाद घरवालों ने उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया।

गर्म पानी से झुलसने के बाद सूरज का कई दिन तक हॉस्पिटल में इलाज चला। उनका चेहरा, गला और सीना जल गया था।

गर्म पानी से झुलसने के बाद सूरज का कई दिन तक हॉस्पिटल में इलाज चला। उनका चेहरा, गला और सीना जल गया था।

ज्योति पर शक कब हुआ? सूरज जवाब देते हैं, ‘वो बहुत जल्दी नंबर चेंज कर लेती थी। मैं ही उसके लिए नई सिम लाता था। इसी से शक हुआ। मैंने उसकी बातचीत के रिकॉर्ड निकलवाए। कुछ नंबरों पर वो घंटों बात करती थी।’

5 शादियों और अफेयर के डॉक्यूमेंट्स कैसे मिले? सूरज कहते हैं, ‘मैंने उसकी गूगल ड्राइव खंगाली, तो मेरे हाथ ये सारे डाक्यूमेंट्स लग गए। इनसे उसकी पिछली शादियों, तलाक और दूसरे लड़कों से रिश्तों के बारे में पता चला।’

ज्योति से मुलाकात कैसे हुई थी? सूरज गहरी सांस लेते हैं, फिर अपनी कहानी शुरू करते हैं।

‘2023 की बात है। दिसंबर का महीना था। मैं जागरण के कार्यक्रम में गया था। वहीं पहली बार ज्योति से मिला। थोड़ी बात हुई और हमने एक-दूसरे का मोबाइल नंबर ले लिया। फिर हमारी बात होने लगी।’

’30 दिसंबर 2023 को उसका फोन आया। वो बोली कि मैं सहेलियों के साथ खाटू श्याम जा रही हूं। आप भी चलो। मैं तैयार हो गया। मैं पहुंचा तो वहां वो अकेली थी। हम काफी देर साथ रहे। पहली बार मैं उसके करीब आया।’

मतलब आप उसके साथ फिजिकल हुए? सूरज ने जवाब दिया, ‘हां।’ फिर बोले- ‘जनवरी में उसका फोन आया। उसने कहा कि मैं प्रेग्नेंट हूं। अब तुम्हें मुझसे शादी करने पड़ेगी।’

‘मैंने कहा अभी मैं शादी के लिए तैयार नहीं हूं। मैंने उससे कहा कि एक बार डॉक्टर से मिल लो। अगले दिन फिर उसका फोन आया। बोली कि डॉक्टर कह रहे हैं कि अबॉर्शन से जान जाने का खतरा है। इसके बाद से उसने मुझे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। कहती थी कि शादी करो, नहीं तो रेप के झूठे केस में फंसा दूंगी।’

‘मैंने कहा, थोड़ा वक्त दो, मुझे परिवार को मनाना पड़ेगा। वो राजी नहीं हुई। मुझे धमकाती रहती थी। आखिरकार 14 फरवरी, 2024 को मैंने मंदिर में उससे शादी कर ली। उसकी मां सावित्री भी तब मौजूद थी। ज्योति की सलाह पर शादी के बाद हम दोनों अपने-अपने घर चले गए।’

QuoteImage

तय हुआ कि मैं पहले अपनी फैमिली को मनाऊंगा। उसने कहा कि बच्चा होने के बाद ही मैं घर में शादी के बारे में बताऊं। परिवार से झूठ बोलने का दुख मेरे भीतर बढ़ता जा रहा था। मैंने उन्हें सब बता दिया। घरवाले शादी के लिए मान भी गए।

QuoteImage

ढाई महीने पहले मिला और प्रेग्नेंसी 3 महीने की… सूरज आगे बताते हैं, ‘मैंने मार्च में ज्योति की अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट देखी। मैं सन्न रह गया। रिपोर्ट में 3 महीने की प्रेग्नेंसी थी, जबकि मैं तो उससे डेढ़ महीने पहले ही मिला था। मैंने ज्योति से पूछा, तो उसने कहा कि रिपोर्ट में कुछ गड़बड़ है। मैं दोबारा जांच कराऊंगी।’

‘मुझे भरोसा नहीं हुआ। मैंने गुस्से में उससे बात करनी बंद कर दी। वो मायके चली गई। ज्योति ने मुझसे कहा कि मेरे साथ रहना शुरू करो, नहीं तो रेप के झूठे केस में फंसा दूंगी। उसकी मां ने मेरे घर फोन किया और कहा दोनों को साथ रहना पड़ेगा। उन्होंने भी मेरे परिवार को धमकाया। मेरे घरवाले उसके घर गए और ज्योति को अपनाने के लिए तैयार हो गए।’

‘घर वालों की बस इतनी शर्त थी कि उन्हें कुछ दिनों का वक्त दिया जाए ताकि वो शादी का फंक्शन अपने मोहल्ले में कर सकें। ज्योति ने इसका भी इंतजार नहीं किया। उसने प्रशांत विहार थाने में मेरे खिलाफ रेप का केस दर्ज करा दिया। मैं थाने गया। पुलिस को बताया दोनों परिवारों की बात हो गई है। शादी के फंक्शन के बाद ही मैं उसके साथ रह पाऊंगा। इसके बाद मैं घर आ गया।’

पिता, चाचा और भाई पर भी केस दर्ज कराया सूरज बताते हैं, ‘ज्योति ने अगले दिन मेरे पिता, चाचा और भाई पर भी रेप का केस दर्ज करा दिया। आखिरकार मुझे उसकी शर्त माननी पड़ी। मैं उसके साथ उसके घर के करीब नांगलोई में रहने लगा। उसने केस वापस ले लिया।’

‘अब उसकी दूसरी शर्त थी कि मैं अपने घरवालों से बात न करूं। उनसे रिश्ता रखूंगा तो फिर पूरे परिवार को झूठे रेप केस में फंसा देगी। मैं डर गया और परिवार से बातचीत बंद कर दी।’

बेटी हुई, तो लगा परिवार को एक करने का मौका है… सूरज बताते हैं, ’13 सितंबर, 2024 को ज्योति ने बेटी को जन्म दिया। मुझे लगा ये सभी को साथ लाने का अच्छा मौका है। मैंने अपने परिवार को बुला लिया। ज्योति और उसकी मां ने मेरी मां को बहुत भला-बुरा कहा। मैंने अपने परिवार को खुद जाने के लिए बोल दिया। मैंने अकेले बच्ची और ज्योति की देखभाल की। यहां तक कि उसकी मां ने भी मदद नहीं की।’

घर में 2 साल की बच्ची आई तो पिछली शादियों का पता चला सूरज आगे बताते हैं, ‘एक दिन मैं ऑफिस से घर लौटा तो देखा 2 साल की बच्ची ज्योति की मां के साथ मेरे घर पर है। मैंने पूछा ये कौन है? ज्योति ने कहा ये पहले पति से मेरी बेटी है। अब ये हमारे साथ ही रहेगी। मुझे लगा ये मजाक है, लेकिन उसने कहा ये सच है। मैं समझ ही नहीं पा रहा था क्या करूं। मैं किसी को बिना बताए वृंदावन चला गया।’

‘ज्योति ने मुझे फोन किया और कहा कि अगर लौटे नहीं तो तुम्हारे परिवार पर रेप का केस लगा दूंगी। मैंने कहा मैं जल्दी लौट आऊंगा। अगले दिन दरियापुर चौकी से फोन आया। ज्योति ने मुझ पर मारपीट का केस दर्ज करा दिया था।’

‘मैं तब भी नहीं लौटा। तब ज्योति ने मुझे वीडियो मैसेज किया। उसने कहा कि मैंने अपनी पहली शादी के बारे में इसलिए नहीं बताया क्योंकि डर था कि तुम मुझसे शादी नहीं करोगे।’

‘मुझे लगा कि अगर मैं नहीं लौटा तो ये मेरी फैमिली को फंसा देगी। मैं लौट आया। इसके बाद भी वो मुझे और मेरे परिवार को झूठे केस में फंसाने की धमिकयां देती रही। मेरे साथ मारपीट करती रही। तब मैंने उसके खिलाफ सबूत जुटाने शुरू किए।’

सबूत खोजे तो 5 शादी के डॉक्यूमेंट मिल गए सूरज ने 2016 से अब तक ज्योति की 5 शादियों और अफेयर के सबूत जुटाए। उसकी पहली शादी 2016 में सनी के साथ हुई थी। सूरज को ज्योति की गूगल हिस्ट्री में पहली शादी और तलाक के डॉक्यूमेंट मिले।

2016 में ही ज्योति ने कपिल के साथ दूसरी शादी की। ये शादी आर्य समाज मंदिर में हुई थी। इसकी फोटो सूरज के पास है। 2018 में ज्योति ने हरपाल उर्फ मोनू के साथ शादी की। उनका तलाक का केस अब भी कोर्ट में है। 2020 में गौरव के साथ शादी की। उस पर भी रेप का केस दर्ज कराया।

ज्योति की पांचवी शादी अमोल गोयल के साथ हुई। ज्योति की बेटी से मिलते वक्त उसने ये बात कबूल भी की थी। दोनों की शादी की फोटो भी सूरज को मिल गई। इसके अलावा अमन, सनी और अमित के साथ ज्योति बात करती थी। सूरज ने तीनों से ज्योति के अफेयर का आरोप लगाया है।

ज्योति ने वीडियो में माना, मां के कहने पर कई बार शादियां कीं ज्योति ने सूरज को एक वीडियो भी भेजा। इसमें वो रोते हुए कह रही है कि मैं और मेरी बहन अलग-अलग बाप की औलाद हैं। मेरी मां ने मुझसे ये सब करवाया। सूरज तुमने मुझे सबसे ज्यादा प्यार दिया। तुम जो सजा दोगे, मैं भुगतने के लिए तैयार हूं। जेल भी जाने के लिए तैयार हूं। इसी वीडियो में वो पिछली शादियों और पतियों की कहानी सुनाती है। उसने इसके लिए अपनी मां को दोषी ठहराया।

ज्योति की मां ने धमकाया- हमें पुलिस से डील करने की आदत है सूरज आरोप लगाते हैं कि ज्योति की मां ने मुझे धमकाया था कि हमें पुलिस से डील करने की आदत है। उसने यहां तक कहा कि छोटी बेटी हेमलता के साथ मैं वाराणसी की जेल में मर्डर के आरोप में रह चुकी हूं। इसलिए मैं उसे पुलिस का खौफ न दिखाऊं। मुझसे जो कहा जा रहा है, वैसा करता रहूं।

ज्योति 3 महीने से लापता, मां को पता नहीं हम ज्योति की मां सावित्री के घर भी पहुंचे। नांगलोई के एक घर के तीसरे फ्लोर पर सावित्री पति के साथ रहती हैं। दो कमरों के घर में टीवी, वॉशिंग मशीन, तीन बेड और जरूरत का सारा सामान है। हमने सावित्री से उनकी बेटी ज्योति के बारे में पूछा तो वे कहती हैं, ‘3-4 महीनों से बात नहीं हुई। पता नहीं कहां है।’

उसके बारे में कुछ पता नहीं किया? जवाब मिला- ‘नहीं’

बेटी का पता नहीं है, आपको फिक्र नहीं होती? सावित्री बोलीं- रिश्तेदारों को फोन किया था, पर वो कहीं नहीं है।

ये ज्योति की मां सावित्री हैं। पति और छोटी बेटी के साथ नांगलोई में रहती हैं। ज्योति का आरोप है कि उसने मां के कहने पर ही बार-बार शादियां की थीं।

ये ज्योति की मां सावित्री हैं। पति और छोटी बेटी के साथ नांगलोई में रहती हैं। ज्योति का आरोप है कि उसने मां के कहने पर ही बार-बार शादियां की थीं।

ज्योति की कितनी शादियां हुईं? सावित्री जवाब देती हैं, ‘पता नहीं। ज्योति सब अपनी मर्जी से करती थी। मुझे नहीं पता किससे और कब शादी की।’

ज्योति की बेटी किस पति से है? जवाब मिला- अमोल की।

फिर बोलीं- ‘मैंने खुद अपनी बेटियों को जायदाद से बेदखल कर दिया है।’

उन्होंने बेदखली का कागज भी दिखाया। इस पर ज्योति के पति का नाम हरपाल लिखा है। हमने पूछा कि आपने ज्योति के पति का नाम हरपाल लिखा है, तो सूरज से पहले उसका पति हरपाल था?

सावित्री बेपरवाही से बोलीं- ‘हां, होगा। बच्चे कब मां-बाप के कंट्रोल में रहते हैं। ये कागज मैंने नहीं, ज्योति ने बनवाए थे। मैं पढ़ी लिखी नहीं।’

ज्योति की जमानत याचिका खारिज ज्योति ने दिल्ली हाईकोर्ट में अंतरिम बेल के लिए याचिका लगाई थी। कोर्ट ने उसे रिजेक्ट कर दिया। अब ये केस पीओ प्रोसीडिंग्स में है। इसमें कोई व्यक्ति फरार होता है, पुलिस के बुलाने पर आता नहीं है, तो पुलिस कोर्ट को सूचना देती है। कोर्ट पुलिस को आदेश देता है कि इस व्यक्ति को अरेस्ट कर जल्द कोर्ट में पेश किया जाए।

सूरज के वकील विश्वनाथ कुमार बताते हैं, ‘हमने ज्योति की बहन और मां को भी आरोपी बनाने के लिए अर्जी डाली है। अगर ऐसा हुआ तो दोनों को कम से कम 2-2 साल की सजा होगी।

इस केस में आउटर दिल्ली के DCP सचिन शर्मा कहते हैं, ‘हम लड़की की तलाश कर रहे हैं। फिलहाल वो फरार है। पुलिस उन जगहों पर जा रही है, जहां उसके होने का शक है। लड़की से पूछताछ के बाद ही केस आगे बढ़ेगा।’

………………………………….

ये ग्राउंड रिपोर्ट भी पढ़िए 1. हॉस्पिटल में नर्स की मौत, मां बोली- शरीर पर खरोंच, गैंगरेप के बाद मर्डर

यूपी के प्रतापगढ़ में एक हॉस्पिटल में ड्यूटी कर रही नर्स की मौत हो गई। हॉस्पिटल मैनेजमेंट ने परिवार को बताया कि उसने जहर खा लिया। वहीं मां का आरोप है कि बेटी की बॉडी पर खरोंच के निशान थे। उसकी गैंगरेप के बाद हत्या की गई है। पुलिस का दावा है कि नर्स हॉस्पिटल में काम करने वाले शहबाज से प्यार करती थी। उसके शादी से इनकार पर उसने जहर खा लिया। पढ़िए पूरी खबर…

2. ताजमहल में जलाभिषेक, मुस्लिम बस्ती में चालीसा पढ़ने वाली महिलाएं

26 फरवरी, 2025 को शिवरात्रि पर ताजमहल देखने आई एक महिला ने शिवलिंग निकाला और पूजा करने लगी। शिवलिंग को महिला जूड़े में छिपाकर लाई थी। इसी तरह 16 फरवरी को बिहार के बलियाडीह गांव में मुस्लिम बस्ती के पास हनुमान चालीसा का पाठ किया। इसके बाद हिंसा फैल गई। जांच में सामने आया कि हिंसा की मुख्य किरदार भी एक महिला है। ये महिलाएं कौन हैं, पढ़िए पूरी खबर…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular