Tuesday, April 15, 2025
Tuesday, April 15, 2025
Homeमध्य प्रदेश70 वर्षीय सैफुद्दीन भाई पहुंचे आलीराजपुर: स्कूटी पर सवार होकर दे...

70 वर्षीय सैफुद्दीन भाई पहुंचे आलीराजपुर: स्कूटी पर सवार होकर दे रहे स्वच्छता का संदेश; कहा- पूरे हिंदुस्तान को स्वच्छ बनाना है – alirajpur News


भोपाल के 70 वर्षीय सैफुद्दीन भाई ने स्वच्छता के प्रति जागरूकता का एक अनोखा मिशन शुरू किया है। वे रविवार को अलीराजपुर पहुंचे, जहां उन्होंने सहयोग गार्डन के सामने स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान सहयोग संस्था ने उन्हें प्रशंसा पत्र और मेमोरेंडम देकर सम्

.

स्वच्छता के लिए लोगों को करते हैं जागरूक

सैफुद्दीन भाई पिछले 10 वर्षों से अपनी स्कूटी पर सवार होकर शहर-शहर, गांव-गांव स्वच्छता का संदेश फैला रहे हैं। वे अब तक 1500 से अधिक स्थानों पर स्वयं झाड़ू लगाकर लोगों को जागरूक कर चुके हैं। जहां भी उन्हें गंदगी दिखती है, वे खुद सफाई करते हैं और कचरे को पॉलिथीन में पैक कर उचित स्थान पर डालते हैं।

सैफुद्दीन भाई भोपाल से स्कूटी पर सवार होकर आज आलीराजपुर पहुंचे।

पीएम मोदी को बताया प्रेरणा स्रोत

उन्होंने बताया कि 2 अक्टूबर 2015 से स्वच्छ भारत अभियान के तहत यह कार्य शुरू किया। उनकी प्रेरणा महात्मा गांधी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके धर्म गुरु सैयदना साहब हैं। सैफुद्दीन का कहना है कि भारत को आजाद हुए 78 वर्ष हो गए हैं। इंदौर भले ही स्वच्छता में नंबर वन है, लेकिन पूरे हिंदुस्तान को स्वच्छ बनाना है।

मिशन पूरा करने में मौत से भी नहीं है डर

वे कहते हैं कि स्वच्छता के लिए उनका यह छोटा सा प्रयास है। उनका मानना है कि अगर इस मिशन के दौरान उनकी मृत्यु भी हो जाए, तो वे खुद को भाग्यशाली समझेंगे। वे सभी नागरिकों से अपील करते हैं कि अपने घर, मोहल्ले और शहर को स्वच्छ रखें, तभी भारत स्वच्छ बनेगा।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular