Monday, December 23, 2024
Monday, December 23, 2024
Homeगुजरात72 वर्षीय बुजुर्ग को डिजिटल अरेस्ट कर 1.60 करोड़ ऐंठे: पोर्नोग्राफी...

72 वर्षीय बुजुर्ग को डिजिटल अरेस्ट कर 1.60 करोड़ ऐंठे: पोर्नोग्राफी के मनी लॉन्ड्रिंग केस का डर दिखाकर 45 दिन तक डिजिटल अरेस्ट कर रखा – Gujarat News


कहा- आप 287 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शामिल हैं।

‘मैं आनंद राणा मुंबई क्राइम ब्रांच से बोल रहा हूं। तुम पोर्नोग्राफी का धंधा करते हो, आप 287 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग केस में शामिल हैं। मैं तुम्हें डिजिटल अरेस्ट कर रहा हूं और अगर तुमने बाहर किसी को इसकी जानकारी दी तो तुम्हारी जान को खतरा है’ कहक

.

शुरुआत में कॉल पर कैसेट बजी मूलतः मुंबई के और वडोदरा शहर निवासी 72 वर्षीय सेवानिवृत्त वरिष्ठ नागरिक ने वडोदरा साइबर क्राइम पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि 15 सितंबर को घर पर उन्हें किसी मोबाइल नंबर से कॉल आई कि यह कॉल TRAI से है। कैसेट बज रही थी कि आपने कुछ भी राष्ट्रविरोधी नहीं किया है तो 1 दबाएं, इसलिए 1 दबाया था।

वरिष्ठ नागरिक ने वडोदरा साइबर क्राइम पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

दिल्ली के अच्छे वकील से बात कराने को कॉल कनेक्ट किया 18 सितंबर को वृद्ध के वाट्सएप पर सुप्रीम कोर्ट का पत्र भेजा गया। इसमें कहा था कि आपका नाम एमडी इस्लाम नवाब मलिक ग्रुप के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उजागर हुआ है, इसलिए यदि आप निम्नलिखित में से किसी भी शर्त का पालन नहीं करते हैं, तो आपको तीन से सात साल तक की जेल हो सकती है, इसलिए वृद्ध बहुत डर गया था। उन्होंने कहा था कि मैं तुम्हारी मदद करूंगा और तुम्हारी बात दिल्ली के एक अच्छे वकील राकेश से कराऊंगा। उन्होंने फोन राकेश से मिलाया। राकेश ने बैंक में जमा केस सत्यापन कर रुपये वापस करने की बात कही थी।

वाट्सएप पर गिरफ्तारी वारंट भी भेजा वीडियो कॉल में सामने वाला वृद्ध को देख सकता था, लेकिन वृद्ध उसे नहीं देख सकता था। उसने कहा कि मैं आनंद राणा, मुंबई क्राइम ब्रांच से हूं। आप 287 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शामिल हैं और मैं आपको डिजिटल तरीके से गिरफ्तार कर रहा हूं। वह यह कहकर डराने लगा कि अगर बाहर किसी को बताया तो तेरी जान खतरे में पड़ जाएगी। उन्होंने मुझसे मेरे बैंक खाते की सारी जानकारी मांगी, इसलिए मैंने अपने बैंक खाते की जानकारी दे दी और मुझे व्हाट्सएप के माध्यम से गिरफ्तारी वारंट भी भेजा था।

शिकायतकर्ताः फोन के बाद अचानक वीडियो कॉल आया शिकायतकर्ता को फोन पर कहा गया कि आपके खिलाफ गणेश नगर, अंधेरी-वेस्ट, मुंबई से शिकायत है। आप पोर्नोग्राफी का बिजनेस कर रहे हैं, तो वृद्ध ने कहा कि मैं ऐसा कोई बिजनेस नहीं कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि मुंबई क्राइम ब्रांच में जाकर अप्लाई करना चाहिए, लेकिन वृद्ध ने कहा कि मैं चल नहीं सकता, तो उन्होंने कहा कि तुम्हारा फोन मुंबई क्राइम ब्रांच से कनेक्ट कर देता हूं। बाद में फोन किसी अनजान मोबाइल नंबर से कनेक्ट हुआ और वीडियो कॉल शुरू हो गई।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular