जिलेभर में वैसे तो कई प्राइवेट अस्पताल हैं, लेकिन अब तक केवल 6 प्राइवेट अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड की सेवा मिलती है। पिछले 8 माह में किसी नए प्राइवेट अस्पताल द्वारा आयुष्मान कार्ड योजना के तहत इंपैनल्ड होने के लिए आवेदन नहीं आया है। जिले में 22 अस
.
जिले में आयुष्मान कार्ड योजना की सेवा प्राइवेट अस्पतालों में आरडी गाडी मेडिकल कॉलेज, ग्लोबल ओथोर्पेडिक सेंटर, चेरिटेबल, अवंति, वेदा व एसएन कृष्णा में मिल रही है। इसके अलावा सरकारी में आयुष्मान कार्ड की सुविधा जिला अस्पताल उज्जैन, नागदा, बड़नगर, खाचरोद के सिविल अस्पताल, माधवनगर अस्पताल, जीवाजीगंज सिविल अस्पताल सहित अन्य स्वास्थ्य केंद्र शामिल हैं।
2024-25 में 2,06,225 साधारण आयुष्मान कार्ड व 60 प्लस के 68,129,70 आयुष्मान कार्ड बने
प्रदेश में फिलहाल उज्जैन जिला आयुष्माकार्ड बनाने में चौथे नंबर पर हैं व अपने टारगेट से आगे बढ़ गया है। वहीं अगर 70 या उससे अधिक उम्र के आयुष्मान कार्ड बनाने की बात की जाए तो उज्जैन जिला अभी टारगेट में थोड़ा पीछे रहते हुए 11वें नंबर पर है। वर्ष 2024-25 में जिले में 2,06,225 साधारण आयुष्मान कार्ड व 60 प्लस वालों के 68,129,70 आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं।
दरअसल 2020 में प्रदेश स्तर से उज्जैन जिले को 10 लाख 91 हजार 607 आयुष्मान कार्ड बनाने का टारगेट दिया गया था, जबकि पूरे जिले में अब तक 11 लाख 48 हजार 536 बनाए जा चुके हैं। टारगेट 2020 से समान है, लेकिन बीच अवधि में शासन पर कई नाम जोड़े गए हैं, जिसके चलते आयुष्मान कार्ड टारगेट से ज्यादा हैं। वहीं 70 प्लस आयुष्मान कार्ड का टारगेट 1 लाख 14 हजार 935 रखा गया, जिनमें से 68,129,70 आयुष्मान कार्ड बनने से 59 प्रतिशत टारगेट पूरा हो पाया है।