कमिश्नर ऑफ मेट्रो रेलवे सेफ्टी (CMRS) की टीम 24-25 मार्च को मेट्रो की फाइनल रिपोर्ट लेकर कर रवाना हो चुकी है।
इंदौर मेट्रो का कॉमर्शियल रन अप्रैल माह में होने की संभावना है। कमिश्नर ऑफ मेट्रो रेलवे सेफ्टी (CMRS) की टीम 24-25 मार्च को मेट्रो की फाइनल रिपोर्ट लेकर कर रवाना हो चुकी है।
.
बताया जा रहा है कि सीएमआरएस से हरी झंडी मिलते ही इंदौर में मेट्रो का कॉमर्शियल रन शुरू हो जाएगा। इंदौर मेट्रो के संचालन के लिए मेट्रो कोच और ट्रैक से संबंधित अप्रूवल पहले ही रेलवे बोर्ड दे चुका है। बोर्ड के मुताबिक मेट्रो के कोच और बिछाया गए ट्रैक पूरी तरह से फिट हैं।
कमिश्नर ऑफ मेट्रो रेलवे सेफ्टी जनक कुमार गर्ग बाएं। (फाइल फोटो)
CMRS ने 5 स्टेशनों का बारीकी से निरीक्षण किया इंदौर मेट्रो के अधिकारियों के मुताबिक कमिश्नर ऑफ मेट्रो रेलवे सेफ्टी (CMRS) जनक कुमार गर्ग 24-25 मार्च को सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर के 5.9 किलोमीटर में बने पांचों मेट्रो स्टेशन का बारीकी से निरीक्षण कर चुके हैं।
CMRS टीम ने प्रायोरिटी कॉरिडोर पर आने वाले गांधीनगर स्टेशन, सुपर कॉरिडोर स्टेशन नंबर 3, 4, 5 और 6 का अलग-अलग निरीक्षण किया। टीम ने स्टेशन पर बने ऑपरेशन रूम, इलेक्ट्रिकल सेक्शन, प्लेटफॉर्म, लिफ्ट, एस्कलेटर सहित अन्य यात्री सुविधाओं की जांच की।
इसके अलावा टीम ने प्रायोरिटी कॉरिडोर के हिस्से में मेट्रो के वाय-डक्ट पर ट्रॉली में बैठकर भी निरीक्षण किया। मेट्रो के कोच में बैठकर गति निरीक्षण भी किया। इस दौरान मेट्रो कोच को 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया गया।
बताया जा रहा है कि बीच-बीच में रफ्तार को 100 किलोमीटर प्रति घंटे तक बढ़ाकर भी देखा गया। बढ़ी हुई स्पीड के दौरान टीम ने कोच में यात्री सुरक्षा और तय स्पीड पर होने वाले कंपन (वाइब्रेशन) की जांच भी की।
वहीं, 80 की स्पीड से मेट्रो के प्लेटफॉर्म पर आने के बाद उसके रुकने के दौरान ब्रेकिंग सिस्टम को भी जांचा गया। ट्रेन को अधिकतम गति पर चलाकर, बीच-बीच में ब्रेक लगाकर और कम गति पर चलाकर भी परखा गया।
5 सवालों में जानिए, इंदौर मेट्रो के कॉमर्शियल रन के बारे में…
सवाल-1: अब आगे क्या होगा, रिपोर्ट कब तक देंगे? जवाब: CMRS की टीम रवाना हो गई है। वह अपना ऑब्जर्वेशन तैयार कर मेट्रो प्रबंधन काे रिपोर्ट देगी। यह रिपोर्ट 2 से 10 दिन के भीतर मिल सकती है।
सवाल-2: रिपोर्ट में क्या हो सकता है? जवाब: रिपोर्ट में दो बातें हो सकती हैं। पहली- मेट्रो के कॉमर्शियल रन को हरी झंडी मिल सकती है। दूसरी- CMRS टीम अपने ऑब्जर्वेशन के अनुसार मेट्रो प्रबंधन को कुछ सुधार के बाद रिपोर्ट भेजने के लिए कह सकती है। जिसके बाद कॉमर्शियल रन हो सकता है। हालांकि इसकी संभावना कम है। क्योंकि निरीक्षण का काम भी दो से तीन फेज में होता है। CMRS टीम ने तीसरी बार निरीक्षण किया है। इसलिए इस बार ओके रिपोर्ट मिलने की संभावना सबसे ज्यादा है।
सवाल-3: ओके करेंगे या कुछ और डायरेक्शन देंगे? दोबारा निरीक्षण की जरूरत तो नहीं? जवाब: मेट्रो प्रबंधन का मानना है कि अब ओके रिपोर्ट ही मिलेगी। दोबारा निरीक्षण की जरूरत नहीं पड़ेगी।
सवाल-4: रिपोर्ट सौंपने के बाद फैसला कौन और कैसे लेगा? जवाब: रिपोर्ट सौंपने के बाद कमर्शियल रन को लेकर सरकार ही निर्णय लेगी। सरकार तय करेगी की कमर्शियल रन की तारीख क्या रहेगी और इस खास मौके पर किसे बुलाना है।
सवाल-5: ओके रिपोर्ट आने पर कॉमर्शियल रन की संभावना कब तक? जवाब: ओके रिपोर्ट 2 से 10 दिन के अंदर मिलने की संभावना है। रिपोर्ट मिलते ही मेट्रो प्रबंधन कॉमर्शियल रन की तैयारी शुरू कर देगा। सूत्रों की मानें तो 10 से 15 अप्रैल के आसपास रन शुरू हो सकता है।

इंदौर मेट्रो में 7 स्टेशन अंडरग्राउंड रहेंगे।
पहले फेज में 31.55 किमी लंबे रूट पर ट्रेन चलाई जाएगी
इंदौर में मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण में 31.55 किलोमीटर लंबे रूट पर ट्रेन चलाई जाएगी। इसमें से 8.7 किमी का ट्रैक अंडरग्राउंड है। 28 स्टेशन बनाए जाने हैं। जिनमें से 7 स्टेशन अंडरग्राउंड रहेंगे। अंडरग्राउंड प्रोजेक्ट की लागत 2190.91 करोड़ रुपए है।
पूरे प्रोजेक्ट की कुल लागत 7500 करोड़ रुपए है। इसमें और इजाफा होने की संभावना है। क्योंकि मेट्रो प्रोजेक्ट में बंगाली चौराहे से रीगल तिराहे तक का हिस्सा फिलहाल एलिवेटेड बनना प्रस्तावित है।
जनप्रतनिधियों की मांग पर इस हिस्से को अंडरग्राउंड करने की योजना भी बनाई गई। इस बदलाव के कारण राज्य सरकार पर 1600 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ आ रहा है। यह प्रोजेक्ट 4 साल में पूरा होने की उम्मीद है।
5 स्टेशनों के बीच कॉमर्शियल रन, ये प्रायोरिटी कॉरिडोर
CMRS टीम की परमिशन के बाद मेट्रो का कॉमर्शियल रन शुरू होगा। इसे प्रायोरिटी कॉरिडोर नाम दिया गया है। इस कॉरिडोर के तहत 5 स्टेशनों पर शुरुआत में रन शुरू होगा। कॉरिडोर गांधी नगर से शुरू होकर सुपर कॉरिडोर मेट्रो स्टेशन 3 चौराहे तक है। इसके बीच में गांधी नगर से स्टेशन 3 के बीच मेट्रो स्टेशन 6, 5 और 4 भी हैं।

इन 5 स्टेशनों के बीच शुरू होगा कॉमर्शियल रन।
CMRS टीम ने पहले भी किया था डिपो-कोच का निरीक्षण
CMRS टीम पहले भी इंदौर मेट्रो के डिपो और कोच का निरीक्षण कर चुकी है। इसके अलावा टीम ने सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर के 5.9 किलोमीटर के हिस्से में बने पांच मेट्रो स्टेशनों का भी निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान टीम ने कुछ सुझाव दिए थे, जिन्हें मेट्रो प्रबंधन पहले ही दुरुस्त कर चुका है।
वहीं, इंदौर मेट्रो का कामजल्द से जल्द पूरा करने के लिए मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के एमडी एस कृष्ण चैतन्य हर हफ्ते इंदौर आकर मेट्रो का निरीक्षण कर काम को तेजी से पूरा करने की कोशिश कर रहे है। बता दें कि मेट्रो के प्रायोरिटी कॉरिडोर पर कॉमर्शियल रन जनवरी माह में ही करने का टारगेट मेट्रो प्रबंधन ने तय किया था।
20 रुपए रहेगा किराया, 15-30 मिनट के अंतराल पर चलेगी मेट्रो
मेट्रो के कॉमर्शियल रन के दौरान 15 से 30 मिनट के अंतराल पर एक मेट्रो कोच सेट का संचालन किया जाएगा। यात्रियों की संख्या के आधार पर इस समय को बढ़ाया या घटाया जा सकेगा।
वहीं मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए न्यूनतम किराया 20 रुपए तय किया गया है। अधिकारियों के अनुसार कॉमर्शियल रन के दौरान मेट्रो प्रबंधन 10 रुपए का प्रमोशनल डिस्काउंट देने की योजना बना रहा है।
लिफ्ट, एस्कलेटर, सुविधा घर समेत यात्रियों के लिए कई सुविधाएं
इंदौर मेट्रो के सभी पांच स्टेशन पूरी तरह से तैयार हैं। स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए लिफ्ट, एस्कलेटर, सुविधा घर, पेयजल व्यवस्था और अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं। टिकट काउंटर पर कर्मचारी और स्टेशन परिसर में सुरक्षाकर्मी भी तैनात किए गए हैं।
मेट्रो प्रबंधन अगस्त तक गांधीनगर मेट्रो स्टेशन से रेडिसन चौराहे तक 11.7 किलोमीटर के हिस्से में मेट्रो का संचालन शुरू करने की योजना बना रहा है। इसके साथ ही शहरवासियों को गांधीनगर से रेडिसन चौराहे तक मेट्रो में सफर करने का मौका मिलेगा।

साल 2025 के अंत तक पूरे ट्रैक पर कॉमर्शियल रन की तैयारी
मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन एक साल बाद यानी साल 2025 के अंत तक पूरे ट्रैक पर कॉमर्शियल रन की तैयारी कर रहा है। हालांकि काम की रफ्तार को देखते हुए इतनी जल्दी काम पूरा होना मुश्किल है। क्योंकि इंदौर मेट्रो के प्रायोरिटी कॉरिडोर के ही कॉमर्शियल रन की तारीख चार बार बदल चुकी है।
जानकारी के मुताबिक मेट्रो प्रबंधन ने कॉमर्शियल रन का पहला टारगेट जुलाई 2024, दूसरा दिसंबर 2024 और तीसरा फरवरी 2025 में तय किया था। वहीं अब प्रबंधन ने चौथा टारगेट अप्रैल 2025 में तय किया है।

यह खबर भी पढ़ें….
इंदौर में हर 15-30 मिनट में चलेगी एक मेट्रो

कमिश्नर ऑफ मेट्रो रेलवे सेफ्टी की टीम 24-5 मार्च को मेट्रो का फाइनल चेक करने पहुंची।
इंदौर मेट्रो का कॉमर्शियल रन जनवरी में होना था, लेकिन अब इसके मार्च के आखिरी हफ्ते या अप्रैल के पहले हफ्ते में होने की संभावना है। कमिश्नर ऑफ मेट्रो रेलवे सेफ्टी (सी-एमआरएस) की टीम 24 और 25 मार्च को मेट्रो का फाइनल चेक करने इंदौर आ रही है। पढ़ें पूरी खबर…