जब्त किए गए नशीले पदार्थों की कीमत करीब 9 लाख रुपए आंकी गई है।
गुमला पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कामडारा थाना क्षेत्र से एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 250 ग्राम अफीम और 53 किलोग्राम डोडा बरामद हुआ है। जब्त किए गए नशीले पदार्थों क
.
मूल रूप से खूंटी जिले का रहने वाला
एसपी शंभू कुमार सिंह को मिली सूचना के बाद एसडीपीओ नजीर अख्तर के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया। थानेदार शशि प्रकाश की टीम ने गुरुवार रात को आरसी चर्च के पास से आरोपी को पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम देशा होरो (26) बताया। वह मूल रूप से खूंटी जिले का रहने वाला है और वर्तमान में टूरुंडू डूमरटोली में रह रहा था।
प्लास्टिक के बोरों में छिपाया गया डोडा भी बरामद
आरोपी की निशानदेही पर टीम ने डूमरटोली टूरुंडू के जंगल की झाड़ियों से सात प्लास्टिक के बोरों में छिपाया गया डोडा भी बरामद किया। जांच में पता चला कि आरोपी अपनी मौसी के घर में रहकर अफीम की खेती कर रहा था। एक साल से चल रही इस अवैध खेती की जानकारी पुलिस को नहीं थी।
छापेमारी में एसडीपीओ नजीर अख्तर, थाना प्रभारी शशि प्रकाश के अलावा हवलदार धन सिंह देवगन, जवान कांग्रेस प्रसाद यादव, सुमित सिंह और सुमन सुरीन शामिल थे। आरोपी को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।