9 वर्षीय मासूम ओम कुमार की हत्या का मामला अभी भी अनसुलझा है। (फाइल)
झारखंड के गोड्डा जिले में 9 वर्षीय मासूम ओम कुमार की हत्या का मामला अभी भी अनसुलझा है। बुधवार को न्याय की मांग को लेकर परिजनों और ग्रामीणों ने कैंडल मार्च निकाला। मृतक के पिता रंजित दास के नेतृत्व में एसबीआई शाखा से शुरू हुआ मार्च पथरगामा अस्पताल रोड
.
बड़ी संख्या में महिला-पुरुषों ने हाथों में मोमबत्तियां लेकर न्याय की मांग की। पुलिस द्वारा अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी न होने से परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। वहीं, पुलिस का कहना है कि वह हर बिंदु पर जांच कर रही है।
तालाब से मिला था बच्चे का शव
पथरगामा थाना क्षेत्र के द्वारिकाचक गांव निवासी रंजित दास उर्फ कटकून दास का बेटा ओम 11 जनवरी को अपने घर के बाहर से रहस्यमय तरीके से गायब हो गया था। परिवार की तलाश के बाद उसका शव एक तालाब में मिला।
हत्यारे ने घर का चिराग ही बुझा दिया
मन्नतों के बाद जन्मे ओम की मौत ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है। मां अभी भी रोते हुए उसे दूध पीने के लिए पुकारती है। पिता कटकून दास का कहना है कि उनके मासूम बेटे ने किसी का क्या बिगाड़ा था जो उसकी जान ले ली गई। उन्होंने कहा कि हत्यारे ने घर का चिराग ही बुझा दिया।