एटा जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र के जगन्नाथपुरी में एक 9 वर्षीय बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान राजू के पुत्र आर्यन के रूप में हुई है।
.
घटना देर शाम की है जब आर्यन खाना खाने के बाद घर से बाहर निकला था। कुछ देर बाद वह घर के बाहर सड़क पर गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिला। उसके सिर से खून बह रहा था। घबराए हुए परिजन तुरंत उसे वीरांगना अवंती बाई मेडिकल कॉलेज ले गए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। रास्ते में ही बच्चे ने दम तोड़ दिया।
जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया
मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों ने जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया। मासूम की मौत की खबर सुनते ही पिता पछाड़ खाकर गिर पड़े और शव से चिपटकर रोने लगे। दुखी परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए और पुलिस को सूचना दिए शव को घर ले गए।
कोतवाली नगर के थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह चौहान का कहना है कि उन्हें इस घटना की कोई जानकारी नहीं है और न ही परिजनों ने कोई सूचना दी है। बच्चे के सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं, लेकिन मौत का सटीक कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की आवश्यकता है।