शेखपुरा में करंडे थाना पुलिस ने छेड़खानी और हमले मामले में 9 साल से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष रिंकू रंजन ने बताया कि पुलिस सब इंस्पेक्टर ललित कुमार के नेतृत्व में की गई छापेमारी में भिखनी गांव निवासी अजीत केवट उर्फ जीतो केवट क
.
दोनों भाइयों के खिलाफ 2015 में गांव की महिला ने छेड़खानी और जानलेवा हमले का मामला दर्ज कराया था। तब से दोनों फरार चल रहे थे। कोर्ट ने दोनों के विरुद्ध कुर्की से पहले इश्तहार जारी किया था।
पुलिस आरोपी के घर के बाहर इश्तहार चिपका रही है।
फरार आरोपी की तलाश जारी
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया है। फरार चंदन केवट की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं। पुलिस ने बताया कि यदि वह जल्द ही पुलिस या कोर्ट के समक्ष आत्मसमर्पण नहीं करता है, तो उसके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।