मधेपुरा में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए भिरखी वार्ड-21 से 485 पेटी विदेशी शराब बरामद किया है। शराब की यह बड़ी खेप राजकमल रवि के गोदाम से बरामद की गई। इसकी जानकारी मंगलवार की शाम सदर थाना में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी संदीप सिं
.
एक व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार
छापेमारी के दौरान पुलिस को देखकर एक व्यक्ति भागने लगा। टीम ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। पकड़ाए गए व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम भीरखी वार्ड-21 निवासी गणेश कुमार यादव (65) बताया। गोदाम में बने कमरे के बारे में पूछताछ करने पर गणेश कुमार यादव ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। जब गोदाम में बने कमरे को गणेश कुमार यादव के सामने खुलवाकर चेक किया गया तो एक गोदाम से 485 पेटी में 4365 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया।
इसके साथ ही दो कार भी बरामद किया गया। गाड़ी और शराब के बारे में गणेश कुमार यादव से पूछताछ करने पर बताया कि यह गाड़ी उनके बेटे राजकमल रवि की है। वह अपने बेटे राजकमल रवि के साथ मिलकर कारोबार करता था। उन्होंने बताया कि बेटा राजकमल रवि अभी यही था। पुलिस को देखकर भाग गया। पुलिस ने गोदाम को सील कर दिया है और शराब की पेटियों को जब्त कर लिया है। शराब की अनुमानित कीमत 90 लाख रुपए बताई गई।