Saturday, December 28, 2024
Saturday, December 28, 2024
Homeस्पोर्ट्सRishabh Pant vs Shreyas Iyer: आईपीएल में कौन है ज्यादा धाकड़ बल्लेबाज,...

Rishabh Pant vs Shreyas Iyer: आईपीएल में कौन है ज्यादा धाकड़ बल्लेबाज, इस बार मेगा ऑक्शन में लगेगी बोली – India TV Hindi


Image Source : PTI
Rishabh Pant vs Shreyas Iyer: आईपीएल में कौन है ज्यादा धाकड़ बल्लेबाज

आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन करीब है। जैसे जैसे 24 नवंबर की तारीख करीब आ रही है, उसके साथ ही ये बहस भी तेज हो रही है कि भारत के दो स्टार खिलाड़ियों में किसकी बोली ज्यादा लगेगी। इनके नाम है ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर। एक वक्त था, जब ये दोनों एक ही टीम के लिए आईपीएल खेलते थे, लेकिन अब तस्वीर बदल चुकी है। खास बात ये भी है ​कि इस बार दोनों को उनकी टीमों ने रिलीज कर दिया है, ऐसे में ऑक्शन में पहले दिन उन पर बोली लगती हुई नजर आएगी। मेगा ऑक्शन से पहले चलिए जरा नजर इस बात पर डालते हैं कि ऋषभ और श्रेयस के अब तक के आईपीएल में आंकड़े कैसे रहे हैं। कौन ज्यादा धाकड़ बल्लेबाज है। 

आईपीएल में ऋषभ पंत के कैसे रहे हैं आंकड़े 

बात पहले ऋषभ पंत से शुरू करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि क्रिकेट के जानकार अभी से इस बात का अंदाजा लगा रहे है कि ऋषभ पंत इस साल आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बन सकते हैं। आईपीएल में पंत अभी तक केवल दिल्ली की टीम के लिए ही खेलते आए हैं। अगर वे किसी दूसरी टीम में जाते हैं कि ये पहली बार होगा कि पंत आईपीएल में टीम बदलेंगे। पंत ने अब तक आईपीएल में 111 मुकाबले खेले हैं और इसमें उनके नाम 3284 रन दर्ज हैं। उनका औसत 35.31 का है और वे 148.93 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं। पंत ने अब तक आईपीएल में एक शतक और 18 अर्धशतक लगाए हैं। 

आईपीएल में श्रेयस अय्यर के कैसे रहे हैं आंकड़े 

श्रेयस अय्यर की बात करें तो उन्होंने भी अपना आईपीएल करियर दिल्ली के साथ ही किया था। दिल्ली के अलावा वे केकेआर के लिए भी अब खेल चुके हैं। उनके आंकड़ों पर नजर डालें तो पाते हैं कि उन्होंने आईपीएल में अब तक 116 मुकाबले खेलकर 3127 रन बनाए हैं। उनका औसत 32.23 का है और वे 127.47 के औसत से र​न बनाते हैं। श्रेयस ने अब तक आईपीएल में कोई सेंचुरी तो नहीं लगाई है, लेकिन वे 21 अर्धशतक जरूर लगा चुके हैं। 

मेगा ऑक्शन में कीमत में दिख सकता है अंतर

जो आंकड़े हमने आपको बताए हैं, उसमें बहुत ज्यादा अंतर नहीं है। जो फर्क आंकड़ों में है, वहीं अगर आईपीएल मेगा ऑक्शन की कीमत में भी दिखे तो कोई ताज्जुब मत कीजिएगा। क्योंकि ये आंकड़े उन टीमों के पास भी हैं, जो उन पर नीलामी के दिन बाजी लगाती हुई आपको लाइव दिखाई देंगी। दोनों खिलाड़ियों के नाम मार्की प्लेयर्स की लिस्ट में रखे गए हैं। यानी दोनों का नाम 24 नवंबर को पहले ही घंटे में आ जाएगा। देखना होगा कि श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत अगले साल के आईपीएल में किस टीम से खेलते हुए नजर आएंगे। 

यह भी पढ़ें 

IND vs AUS: पहले टेस्ट में इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है टीम इंडिया, किसका होगा डेब्यू

PCB के पास No Option, चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर ICC जल्द ले सकता है फैसला

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular