Tuesday, April 29, 2025
Tuesday, April 29, 2025
Homeछत्तीसगढरायगढ़ के केलो नदी में डूबे बालक का मिला शव: दो...

रायगढ़ के केलो नदी में डूबे बालक का मिला शव: दो दिनों से कर रहे थे रेस्क्यू, सुबह शव को आसपास के लोगों ने देखा – Raigarh News


नदी में तेज बहाव के कारण पचधारी से काफी दूर तक आ गया शव

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में सोमवार की शाम को केलो नदी में एक बालक नहाते वक्त डूब गया था। जिसकी तालाश रेस्क्यू टीम कर रही थी। जहां आज सुबह उसका शव पानी के उपर आ गया। बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह नगर सेना व गोताखोरों की टीम रेस्क्यू करने जा रही थी। तभी

.

सुबह केलो नदी में शव मिलने के बाद उसे बाहर निकलता गोताखोर

36 घंटे बाद मिला शव
मामले में जिला सेनानी अधिकारी ब्लास्यिुस कुजूर ने बताया कि लगभग 36 घंटे बाद शव पानी में उपर आया। जबकि जहां उसका डेडबाॅडी मिला है उस क्षेत्र से में भी खोजबीन की गई थी, पर तब कुछ पता नहीं चल सका था। पानी का तेज बहाव होने के कारण शव पचधारी से काफी दूर तक आ गया था।

बलभद्रपुर में डूबा ग्रामीण नहीं मिला
बलभद्रपुर में रहने वाला पुनउराम राठिया 45 साल 20 अगस्त को डीपापारा नदी में नहाने गया। तब वह तेज बहाव के कारण पानी में डूब गया। ऐसे में पांच दिनों तक नगर सेना व पुलिस की टीम ने रेस्क्यू किया, लेकिन सात दिन बीत जाने के बाद भी अब तक उसका पता नहीं चल सका है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular