Thursday, December 26, 2024
Thursday, December 26, 2024
Homeबॉलीवुडसैक्शुअल हैरेसमेंट के आरोपों को मुकेश ने झूठा बताया:मलयाली एक्टर बोले- यह...

सैक्शुअल हैरेसमेंट के आरोपों को मुकेश ने झूठा बताया:मलयाली एक्टर बोले- यह गैंग लगातार मुझसे पैसे की मांग कर रहा है




मलयाली एक्टर और विधायक मुकेश (मुकेश माधवन) ने पहली बार खुद पर लगे सैक्शुअल हैरेसमेंट के आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है। उनका कहना है कि मीनू मुनीर और बाकी एक्ट्रेसेस ने जो आरोप लगाए हैं, वह झूठे हैं। उन्होंने मीनू मुनीर का शोषण नहीं किया है, बल्कि एक्ट्रेस उन्हें ब्लैकमेल कर रही थीं। मुकेश ने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘सच्चाई को सामने आने की जरूरत है। मैं इसका कानूनी तौर पर सामना करूंगा। मैं चाहता हूं कि मेरे अलावा बाकी फिल्ममेकर के खिलाफ आरोपों की जांच हो।’ मुकेश बोले- मीनू खुद मुझसे मिलने आई थीं
मीनू मुनीर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि जब उन्होंने मलयालम मूवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (AMMA) में शामिल होने के लिए मुकेश से हेल्प मांगी थी, तब एक्टर ने उनसे यौन संबंध बनाने की मांग की थी। इस बात को झूठा करार करते हुए मुकेश ने कहा, ‘2018 में भी वही राजनीतिक ड्रामा हुआ था, जिसमें यही आरोप लगाए थे। 2009 में मीनू खुद मुझसे अपनी फोटो के एलबम के साथ मिली थीं। उन्होंने खुद को सिनेमा एस्पिरेंट बताया था। आमतौर पर जब कोई मुझसे मदद मांगता है, तब मैं कहता देता हूं कि मैं मदद करने में पूरी कोशिश करूंगा। बाद में उन्होंने मेरे नेचर के लिए थैंक्यू का मैसेज भी भेजा था। मीटिंग के दौरान उन्होंने मेरे बिहेवियर में कोई कमी नहीं निकाली थी।’ ‘लगातार मुझसे पैसे की मांग की गई, अब ब्लैकमेल की साजिश के आगे नहीं झुक सकता’
मुकेश ने बताया कि 2022 में मीनू ने उनसे कॉन्टैक्ट किया था और बड़े स्केल पर फाइनेंशियल सपोर्ट की मांग की थी, लेकिन एक्टर उस समय हेल्प करने में सक्षम नहीं थे। उन्होंने कहा, ‘मीनू ने एक वॉट्सऐप मैसेज भेजा जिसमें कम से कम 11 लाख रुपए की मांग की। कुछ दिन बाद दूसरे नंबर से एक शख्स का मैसेज आया, जिसने खुद को मीनू का पति बताया और बड़ी रकम की मांग की। यह गिरोह मुझे पैसों के लिए लगातार ब्लैकमेल कर रहा था। अब जब उन्हें मौका मिला तो वे मेरे खिलाफ हो गए। मैं यह खुलासा उन लोगों के भेजे गए मैसेज के आधार पर कह रहा हूं। मैं किसी की पर्सनैलिटी और सम्मान को नुकसान पहुंचाने की साजिश रचने वालों में से नहीं हूं। लेकिन मैं ब्लैकमेल की साजिश के आगे झुकने के लिए भी तैयार नहीं हूं।’ यौन शोषण के आरोप के बाद मलयालम मूवी-आर्टिस्ट एसोसिएशन भंग
यौन शोषण के आरोपों के बाद मलयालम मूवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (AMMA) को मंगलवार, 27 अगस्त को भंग कर दिया गया। इससे AMMA के प्रेसिडेंट और साउथ सुपरस्टार मोहनलाल समेत 17 मेंबर्स ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। AMMA के तीन मेंबर्स के खिलाफ सेक्शुअल हैरेसमेंट की शिकायत की गई थी। इनमें से दो मेंबर्स के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। एसोसिएशन को भंग करने का फैसला हेमा कमेटी की रिपोर्ट सामने आने के बाद लिया गया। दरअसल, मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में पिछले कई सालों से महिला कलाकारों के साथ यौन शोषण के आरोप लग रहे थे। इसकी जांच के लिए 2019 में रिटायर्ड जस्टिस हेमा की अध्यक्षता में 3 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया था। 4 साल बाद 19 अगस्त को हेमा कमेटी ने केरल सरकार को 233 पन्नों की एक रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें कई बड़े कलाकारों द्वारा शोषण किए जाने की बात सामने आई।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular