Wednesday, March 19, 2025
Wednesday, March 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशललितपुर में सड़क हादसे में युवक की मौत: दोस्त गंभीर हालत...

ललितपुर में सड़क हादसे में युवक की मौत: दोस्त गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती, अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर – Lalitpur News



ललितपुर-बानपुर मार्ग पर खोंखरा के पास बुधवार शाम हादसा हो गया। यहां अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मॉर्च्युरी भेज दिया और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है।

.

मृतक की पहचान आकाश अहिरवार (19) निवासी ग्राम लक्षमनपुर, जिला टीकमगढ़ के रूप में हुई है। घायल सतीश अहिरवार (18) उसी गांव का रहने वाला है। दोनों रिश्तेदार से पैसा लेने ललितपुर के ग्राम खोंखरा आए थे। लौटते समय गांव के नजदीक उनकी बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने आकाश को मृत घोषित कर दिया। सतीश की हालत गंभीर बताई जा रही है।

परिजनों ने किया हंगामा मृतक के परिजनों ने घायल सतीश के परिजनों पर आरोप लगाया कि सतीश जबरदस्ती आकाश को साथ ले गया था। जिससे उसकी जान गई। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular