महावीर महिला महासंघ भोपाल द्वारा टीन शेड जैन मंदिर में दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें महिला सदस्यों ने लक्ष्मीजी के रूप में आकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस अवसर पर सभी ने श्री महावीर जिनालय में सामूहिक रूप से भक्तामर पाठ किया और जगत मे
.
समाज प्रवक्ता अंशुल जैन ने बताया कि इस आयोजन में महिला सदस्यगण नवकार महामंत्र और भक्तामर का पाठ कर विश्व शांति के लिए प्रार्थना करती दिखीं। साथ ही नृत्य, गायन, तंबोला और मनोरंजक गेम्स का भी आयोजन किया गया, जिसका सभी ने जमकर आनंद लिया।

महासंघ की अध्यक्ष भारती जैन ने बताया कि इस अवसर पर महिला सदस्यों ने शास्त्र और जिनवाणी के महत्व को बढ़ावा देने के लिए अलमारी मंदिर समिति को उपहार स्वरूप भेट दी। समारोह में जिनालय में सेवा कार्य कर रहे कर्मियों का सम्मान भी किया गया।

इस मौके पर अध्यक्ष भारती जैन, सचिव सुनीता डी के जैन, विनिता, प्राची, अमिता, नीलम, रश्मि, स्नेहा, परिणिता, स्नेहलता, निशा, संगीता, नेहा, रिंकी सहित कई महिला सदस्य उपस्थित रहीं।