ललितपुर में समाजवादी पार्टी के संस्थापक और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की जयंती शुक्रवार को धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी कार्यालय पर हवन पूजन का आयोजन किया गया। वहीं लोहिया वाहिनी द्वारा रक्तदान शिविर भी आयोजित किया
.
समाजवादी पार्टी कार्यालय, स्टेशन रोड पर जिलाध्यक्ष नेपाल सिंह यादव की अध्यक्षता में यह जयंती मनाई गई। इस मौके पर समाजवादी पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत द्वारा हवन पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष देश यादव ने मुखिया प्रसाद वितरण कराया।
रक्तदान और अंगदान
समाजवादी लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष परवेज पठान के नेतृत्व में जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें कई कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। इस अवसर पर चंद्रभूषण सिंह उर्फ राहुल अहिरवार ने अंगदान का संकल्प लिया, जबकि पूर्व महिला जिलाध्यक्ष गीता मिश्रा ने देह दान करने का संकल्प लिया।
अन्य गतिविधियां
साथ ही, छात्रसभा के जिलाध्यक्ष गौरव विश्वकर्मा ने आदिवासी बस्ती में शिक्षण सामग्री वितरित की, जबकि युवजन सभा के तत्वावधान में मदर टेरेसा होम चैरिटी में भोजन वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
वृक्षारोपण और अन्य सम्मान
पनारी स्थित नहर के निकट श्रीकृष्ण मंदिर के पास भी मुलायम सिंह यादव की जयंती मनाई गई, जहां वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव, राजेश यादव, इंद्रपाल सिंह यादव एडवोकेट, गिरधारी यादव, लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा और अन्य लोग मौजूद थे।
समाजवादी पार्टी ने मुलायम सिंह यादव की जयंती पर उनके योगदान को याद करते हुए कई समाज सेवा के कार्यक्रम आयोजित किए, जिनमें रक्तदान, अंगदान, शिक्षण सामग्री वितरण और वृक्षारोपण शामिल थे।