लखनऊ के जानकीपुरम की रहने वाली शहीद सैन्यकर्मी की पत्नी ने भतीजे के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कराया है। आरोपी भतीजे ने अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। आरोपी ने 39 लाख नगद और 3 लाख के जेवर ऐंठ लिए। जब पीड़िता उससे दूरी बनाने की को
.
जानकीपुरम निवासी 39 वर्षीय महिला की शादी 2003 में सैन्यकर्मी के साथ हुई थी। महिला का के पति 2017 में सियाचिन में हुए हमले में शहीद हो गए थे। पीड़िता का एक बच्चा है। पति की मौत के बाद हरदोई शाहबाद निवासी जेठ का बेटा देखभाल के बहाने घर अक्सर घर आता था। पति के शहीद होने के बाद परिवार को 50 लाख की आर्थिक मदद मिली। इस दौरान घर आने के दौरान भतीजे ने दुष्कर्म किया और ब्लैकमेल करके चुप करा दिया। अश्लील वीडियो बनाकर कर यौन शोषण करता रहा। ब्लैकमेल करके रुपए की मांग करता रहा। विरोध करने पर वायरल करने की धमकी देता। आरोपी ने बोला कि पैसे दोगी तो वीडियो डिलीट हो जाएगा।
आरोपी की ब्लैकमेलिंग और बदनामी के डर से पीड़िता ने कई बार में 39 लाख रुपए दिए। इसके घर में रखे 3 लाख के जेवर भी ऐंठ लिए। इसके बाद पीड़िता ने जब वीडियो डिलीट करने के लिए कहा तो मुकर गया। पीड़िता को डराने के लिए हाथ में गोली मार ली। जिससे पीड़िता ने घबराकर किसी को कुछ नहीं बताया। मामले में एसीपी बृज नारायण सिंह का कहना है कि पीड़िता की शिकायत पर जांच की जा रही है।