आरसीबी। ये टीम पहले साल से आईपीएल खेल रही है, लेकिन अभी तक टीम ने एक भी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम नहीं किया है। क्या अगले साल होने वाले आईपीएल सीजन में उसका ये सपना साकार होगा, कहना मुश्किल है, लेकिन आज हुए ऑक्शन में आरसीबी मैनेजमेंट ने काफी मजबूत टीम बनाने की कोशिश की है। हालांकि ऑक्शन खत्म होने के बाद भी ये सवाल बना हुआ है कि अगले साल टीम का कप्तान कौन होगा। वैसे तो उनके पास विराट कोहली जैसा खिलाड़ी है, लेकिन क्या टीम कुछ और सोचे हुए हैं, ये देखना दिलचस्प होगा।
इन खिलाड़ियों को आरसीबी ने किया था रिटेन, एक आरटीएम भी किया
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले ही अपने कुछ खिलाड़ी रिटेन कर लिए थे। इसमें विराट कोहली 21 करोड़, रजत पाटीदार 11 करोड़ और यश दयाल 5 करोड़ में शामिल हैं। इस बार टीम ने अपना एक ही खिलाड़ी आरटीएम यानी राइट टू मैच कार्ड के माध्यम से वापस बुलाया और वे हैं स्वप्निल सिंह। उन्हें टीम ने 50 लाख रुपये में वापस पास ले लिया है। टीम कुछ और भी खिलाड़ी आरटीएम कर सकती थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
जोश हेजलवुड पर खर्च कर दी मोटी रकम
बात अगर इस साल के ऑक्शन की करें तो टीम ने दो दिन में सबसे ज्यादा पैसे जिस खिलाड़ी पर खर्च किए हैं, वो जोश हेजलवुड हैं। टीम ने उनके लिए 12 करोड़ 50 लाख रुपये खर्च कर दिए। वहीं फिल साल्ट के लिए टीम ने 11 करोड़ 50 लाख रुपये खर्च किए। जीतेश शर्मा के लिए भी टीम को 11 करोड़ रुपये खर्च करने पड़े। भुवनेश्वर कुमार को टीम ने 10 करोड़ 75 लाख रुपये में अपने पाले में करने में कामयाबी हासिल की है। हालांकि टीम ने लियाम लिविंगस्टेन को केवल 8 करोड़ 75 लाख रुपये में खरीद लिया। ये टीम की बड़ी सफलता रही।
कप्तानी को लेकर अभी तक नहीं हुआ खुलासा
टीम ने करीब करीब सारे एरिया कवर किए हैं। ओपनिंग से लेकर मिडल आर्डर और तेज गेंदबाजी से लेकर स्पिन अटैक तक। लेकिन सवाल यही रहेगा कि टीम का कप्तान कौन होगा। इससे पहले विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद फॉफ डुप्लेसी कमान संभाल रहे थे, लेकिन इस बार उन्हें रिलीज कर दिया गया है। वे अब दिल्ली में नजर आएंगे। ऐसे में सवाल सभी के मन में कप्तानी को लेकर है। वैसे तो विराट कोहली अगर चाहें तो फिर से कप्तान बन सकते हैं, लेकिन टीम के पास इसके अलावा फिल साल्ट और क्रुणाल पांड्या के भी विकल्प हैं। अभी आईपीएल के अगले सीजन में काफी टाइम है और टीम सोच समझकर ही ये फैसला करेगी।
आरसीबी की पूरी टीम आईपीएल 2025 के लिए
विराट कोहली : 21 करोड़
जोश हेजलवुड: 12.50 करोड़
फिल साल्ट : 11.50 करोड़
रजत पाटीदार : 11 करोड़
जितेश शर्मा : 11 करोड़
भुवनेश्वर कुमार : 10.75 करोड़
लियाम लिविंगस्टोन: 8.75 करोड़
रसिख सलाम: 6 करोड़
क्रुणाल पंड्या: 5.75 करोड़
यश दयाल : 5 करोड़
टिम डेविड : 3 करोड़
सुयश शर्मा : 2.60 करोड़
जैकब बेथेल : 2.60 करोड़
देवदत्त पडिक्कल : 2 करोड़
नुवान तुषारा: 1.60 करोड़
रोमारियो शेफर्ड: 1.50 करोड़
लुंगी एनगिडी : 1 करोड़
स्वप्निल सिंह : 50 लाख
अभिनंदन सिंह: 30 लाख
स्वास्तिक चिकारा : 30 लाख
मोहित राठी : 30 लाख
मनोज भंडागे : 30 लाख
यह भी पढ़ें
राजस्थान रॉयल्स ने बनाई आईपीएल 2025 के लिए धाकड़ टीम, ये रहा पूरा स्क्वाड
अर्जुन तेंदुलकर पहले अनसोल्ड फिर सोल्ड, इस टीम ने आखिरकार कितने करोड़ में खरीदा
Latest Cricket News