हरदा जिले के हंडिया थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग पिछले साल 21 दिसम्बर से अपने घर से लापता था। नाबालिग के परिजनों ने हंडिया थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी नाबालिग बेटी को कोई अज्ञात युवक अपने साथ बहला फुसलाकर भगा ले गया है।
.
पुलिस ने लापता नाबालिग के पिता की शिकायत पर धारा 363 का मामला दर्ज किया था। वहीं आरोपी युवक एवं नाबालिग की तलाश के लिए हर संभव प्रयास किया गया था। दोनों के नहीं मिलने पर एसपी ने तीन हजार के इनाम की घोषणा की थी। पुलिस को मुखबिर से आरोपी युवक के पीथमपुर में होने की सूचना मिली थी।
नाबालिग को परिजनों को सौंपा जिसके बाद पुलिस टीम ने पीथमपुर जाकर आरोपी गौरीशंकर उर्फ दीपक पिता जगदीश काजले उम्र 21 साल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नाबालिग को छुड़ाकर परिजनों को सौंप दिया है। वहीं आरोपी युवक के खिलाफ धारा 376(2)एन भादवि 5 एल पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
एएसआई नानकराम कुशवाह ने बताया कि आरोपी पीथमपुर में एक किराए के मकान में रह रहा था। उसके द्वारा नाबालिग से शादी करने की बात बताई गई थी। जिसे सोमवार को पीथमपुर में उसके किराए के मकान से अरेस्ट किया गया है। आज उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। आरोपी को पकड़ने में टीआई अमित भावसार, एसआई माया सरलाम, एएसआई नानकराम कुशवाह एवं प्रधान आरक्षक ज्योत्सना वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।