Wednesday, April 23, 2025
Wednesday, April 23, 2025
Homeपंजाबफाजिल्का में महिला को भगा ले गया प्रेमी, मौत: महिला 40...

फाजिल्का में महिला को भगा ले गया प्रेमी, मौत: महिला 40 दिन के बच्चे को छोड़कर भागी; जहर देकर मारने का शक – Fazilka News



फाजिल्का के काठगढ़ गांव में एक विवाहित महिला को गांव का ही नौजवान उसे बहला फुसलाकर अपने साथ भाग ले गया l इसके बाद महिला की मौत की खबर आई l आरोप हैं कि नौजवान ने महिला को जहर देकर मौत के घाट उतारा है l पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ हत्या क

.

मृतक महिला के भाई वरिंदर सिंह ने बताया कि करीब चार साल पहले ढंडी खुर्द गांव की रहने वाली उसकी बहन अमनजोत कौर की शादी काठगढ़ गांव के नौजवान बलविंदर सिंह के साथ हुई थी l काठगढ़ गांव का ही नौजवान सुखमंदर सिंह उसे बहला फुसलाकर उसे अपने साथ भाग बाहर ले गया l अब महिला की मौत की खबर मिली l उन्होंने आरोप लगाए कि भगाकर ले जाने वाले लड़के सुखमंदर सिंह ने उसकी बहन को जहर देकर मार डाला l

यही वजह है कि विवाहित महिला अपने पीछे 40 दिनों का एक बच्चा छोड़ गई है l बच्चे के पति का भी रो-रो कर बुरा हाल है l थाना सदर जलालाबाद के एसएचओ परमजीत सिंह ने कहा कि मृतक का गांव के ही नौजवान के साथ अफेयर था l दोनों 21 अगस्त को घर से चले गए l मृतक महिला के शव को फाजिल्का के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है l



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular