Thursday, December 26, 2024
Thursday, December 26, 2024
Homeराज्य-शहरभिंड में स्कूल से चोरी करने वाले 2 गिरफ्तार: उदोतगढ़ से...

भिंड में स्कूल से चोरी करने वाले 2 गिरफ्तार: उदोतगढ़ से कंप्यूटर, LED चोरी किए थे; चार की तलाश जारी – Bhind News


शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उदोतगढ़ में कंप्यूटर लैब से चोरी हुए सामान को पुलिस ने बरामद कर लिया है। इसमें चोरी में शामिल दो आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि चार फरार हैं। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

.

जानकारी के अनुसार 10 सितंबर को फरियादी इंद्रपाल सिंह नागर ने थाना अटेर में शिकायत दर्ज कराई थी कि शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उदोतगढ़ की कंप्यूटर लैब से अज्ञात चोरों ने 6-7 लाख रुपये के कंप्यूटर, LED टीवी और अन्य उपकरण चोरी कर लिए। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

चोरी गया सामान आरोपियों से बरामद किया गया।

उदोतगढ़ के ही हैं दोनों आरोपी

1 दिसंबर 2024 को मुखबिर की सूचना पर रैपुरा मोड़ के पास से दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में विष्णु उर्फ विन्नू भदौरिया (26) और आकाश जादौन उर्फ जगमोहन (20), दोनों निवासी उदोतगढ़ हैं। पूछताछ में उन्होंने अपने अन्य साथियों प्रदीप, लोकेश, राधेश्याम और अभिषेक (जिला धौलपुर) के साथ मिलकर चोरी की योजना बनाने और उसे अंजाम देने की बात कबूली।

आरोपी विष्णु उर्फ बिन्नू भदौरिया को स्कूल की गतिविधियों की पूरी जानकारी थी, क्योंकि उसका घर स्कूल के पास ही है। उसने अपने साथियों के साथ मिलकर शनिवार-रविवार (7-9 सितंबर) का समय चुना, जब स्कूल बंद रहता है। आरोपी लैब में घुसकर वहां रखे कीमती उपकरण चुरा ले गए।

आरोपियों के पास से यह सामान किया बरामद

  • ACER मॉनिटर (55 cm): 7 नग
  • ACER CPU (Windows 11): 7 नग
  • ILP प्रिंटर (B/W): 1 नग
  • LG LED TV (164 cm): 1 नग



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular