Friday, January 24, 2025
Friday, January 24, 2025
Homeझारखंडदिव्यांग बच्चों के लिए पहला कदम ने निकाली जागरूकता रैली, थेरेपी सेंटर...

दिव्यांग बच्चों के लिए पहला कदम ने निकाली जागरूकता रैली, थेरेपी सेंटर और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

धनबाद: हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व दिव्यांग दिवस के उपलक्ष्य में दिव्यांग बच्चों के लिए जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। सोमवार को पहला कदम विद्यालय द्वारा आयोजित यह रैली गोल्फ ग्राउंड से शुरू होकर रणधीर वर्मा चौक तक निकाली गई। रैली में दिव्यांग बच्चों के साथ एनसीसी गर्ल्स बटालियन और सीआईएसएफ जवानों ने भी भाग लिया।

पहला कदम की सचिव अनीता अग्रवाल ने बताया कि विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर संस्था द्वारा सात दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। मंगलवार को दिव्यांग बच्चों के लिए थेरेपी सेंटर का शुभारंभ किया जाएगा। इसके अलावा, बच्चों को आईनॉक्स सिनेमा में फिल्म दिखाने और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने की योजना भी बनाई गई है।

इस जागरूकता रैली का उद्देश्य दिव्यांग बच्चों के प्रति समाज में जागरूकता फैलाना और उनके लिए सहानुभूति एवं समानता का माहौल बनाना है।

अनीता अग्रवाल ने कहा, “हमारा उद्देश्य दिव्यांग बच्चों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाना है। यह जागरूकता रैली उनके लिए हमारे समाज में सम्मान और सहयोग सुनिश्चित करने की दिशा में एक कदम है।”

कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों ने उत्साह से भाग लिया, जिससे पूरे आयोजन में उल्लास और प्रेरणा का माहौल रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular