पन्ना जिले के अजयगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदौरा पुलिस चौकी के ग्राम बलदू पुरवा में गुरुवार की शाम एक महिला नाले के तेज बहाव में बह गई। जानकारी लगते ही परिजन मौके पर पहुंचे लेकिन महिला का कुछ पता नहीं लग सका। सुबह होते ही पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके
.
चारा एक तरफ से दूसरे तरफ ले जाते समय बही महिला
जानकारी के अनुसार चंदौरा पुलिस चौकी के ग्राम बलदू पुरवा निवासी सुमन राजपूत (25) गुरुवार की शाम नाले के पास चारा काट रही थी। इसी दौरान चारा को नाले के एक तरफ से दूसरे तरफ ले जाते समय नाले के तेज बहाव में बह गई। जानकारी लगते ही परिजन और अन्य ग्रामीण मौके पर पहुँचे। लेकिन देर शाम हो जाने की वजह से कुछ पता नही चला।
सुबह 11 बजे शुरू हुआ था रेस्क्यू
सुबह पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुँची 11 बजे रेस्क्यू शुरू किया गया। शाम 4 बजे तक महिला का कोई सुराग पता नहीं चला है।
झाड़ियों की वजह से रेस्क्यू में समस्या आ रही
एसडीआरएफ टीम के प्रभारी सत्यपाल जैन ने बताया कि सुबह से महिला की तलाश की जा रही है। नाले के किनारों में झाड़ियां होने के कारण रेस्क्यू में समस्या आ रही है। लेकिन हमारी टीम लगातार प्रयास में लगी हुई है।