Saturday, April 5, 2025
Saturday, April 5, 2025
Homeपंजाबअमृतसर में चली गोलियां: बीते तीन-चार दिन से चल रहा था...

अमृतसर में चली गोलियां: बीते तीन-चार दिन से चल रहा था झगड़ा, देर रात कार में पहुंचे हमलावर; एक की मौत – Amritsar News


युवक के मरने की जानकारी मिलने के बाद विलाप करते हुए परिजन।

पंजाब के अमृतसर में एक बार फिर गोलियां चलने का मामला सामने आया है। देर रात के इस घटनाक्रम में एक युवक की मौत हो गई। घटना के बाद उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में पहुंचाया गया है, लेकिन डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कार्र

.

मृतक की पहचान मकबूलपुरा गली नंबर 6 निवासी गुरप्रीत सिंह के तौर पर हुई है। मृतक की मां चरणजीत कौर ने बताया कि उनका बेटा रात घर के बाहर था। इसी दौरान कार में 4-5 युवक आए और उनके बेटे को गोलियां मार दी। तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए स्थानीय लोग।

पीड़ित ने बताया कि गुरप्रीत की इलाके के ही कुछ युवकों के साथ 4 दिन से किसी से लड़ाई चल रही है। कई बार उनके साथ तू-तू मैं-मैं हुई थी। गुरप्रीत को 4 गोलियां लगी हैं। गुरप्रीत शादीशुदा है और उसकी दो बेटियां भी हैं।

पुलिस ने 7 लोगों पर मामला किया दर्ज

एसएचओ मकबूलपुरा हरप्रकाश सिंह ने बताया कि पुलिस ने परिवार के बयानों के आधार पर कार्रवाई शुरू की है। युवक की पुरानी रंजिश चल रही थी। परिवार ने अभी सचिन, रॉनी, बबलू खतरी और कुछ अज्ञात की जानकारी दी है। शुरुआती जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई को शुरू कर दिया है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular