Thursday, December 26, 2024
Thursday, December 26, 2024
Homeछत्तीसगढपत्नी की हत्या की फिर साइकिल में लादकर डैम पहुंचा: पत्थर...

पत्नी की हत्या की फिर साइकिल में लादकर डैम पहुंचा: पत्थर से बांधकर डुबाई लाश; कोरबा में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाने थाने भी पहुंचा – Korba News


छत्तीसगढ़ के कोरबा में पति ने पत्नी को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला। इसके बाद आरोपी पति पत्नी की लाश को साइकिल से बांधकर नकटी बांध पहुंचा और पत्थर से बांधकर लाश को ठिकाने लगा दिया। मामला पाली थाना इलाके के धौराभांठा गांव का है।

.

जानकारी के मुताबिक, पति उमाशंकर (41 साल) और पत्नी ईश्वरी कुमारी (39 साल) के बीच 30 नवंबर को चरित्र शंका को लेकर विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि उमाशंकर ने ईश्वरी को डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया।

चरित्र शंका में पत्नी की हत्या।

देर रात लाश ठिकाने लगाने साइकिल से निकला

पत्नी की मौत के बाद आरोपी ने देर रात साइकिल निकाली और शव को रस्सी से बांधकर गांव से लगे नकटी बांध पहुंच गया। यहां उसने लाश पर पत्थर बांधकर पानी में फेंक दिया, जिससे लाश पानी पर तैरती ना दिखे। इसके बाद आरोपी अपने ससुराल वालों को भी गुमराह करने लगा।

आरोपी ने पत्नी के कहीं चले जाने की बात पत्नी की मां और आसपास के लोगों से कहीं। इतना ही नहीं, उमाशंकर अपनी सास के साथ पाली थाने भी पहुंचा। यहां उसने अपनी पत्नी ईश्वरी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए महिला की खोजबीन भी शुरू की।

पत्नी की हत्या का आरोपी पति।

पत्नी की हत्या का आरोपी पति।

पूछताछ में उगला राज

खोजबीन के दौरान पुलिस ने उमाशंकर से पूछताछ की इस पर वह गोल-मोल जवाब देने लगा। इस पर पुलिस को पति पर शक हुआ और सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने पत्नी की हत्या करना कबूल कर लिया।

SDRF टीम ने बांध से निकाली लाश।

SDRF टीम ने बांध से निकाली लाश।

SDRF की टीम ने बांध से निकाली लाश

आरोपी के गुनाह कबूलने के बाद पुलिस SDRF की टीम के साथ मौका-ए-वारदात पर पहुंची। यहां शव को कड़ी मशक्कत के बाद बांध से बाहर निकाला। ASP यूबीएस चौहान ने बताया कि चरित्र शंका को लेकर अक्सर दोनों के बीच विवाद हुआ करता था, जिसके चलते आरोपी ने पत्नी की हत्या की। आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है।

दोनों का 11 साल का बच्चा

बताया जा रहा है कि दोनों की शादी 12 साल पहले हुई थी। दोनों का एक 11 साल का बच्चा है, जो इनके साथ नहीं रहता है। दोनों ने बच्चे को किसी को दे दिया था।

———————–

छत्तीसगढ़ में क्राइम से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

पति को मारकर लाश के पास बैठी रही: रात में नशे में विवाद के बाद हथौड़े से किया वार; सुबह दुर्ग थाने में किया सरेंडर

पत्नी ने पति की हत्या कर दी।

पत्नी ने पति की हत्या कर दी।

दुर्ग में पत्नी ने पति की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि, पति आए दिन शराब पीकर झगड़ा करता था। शनिवार की रात भी इसी बात पर विवाद हुआ। विवाद बढ़ने पर महिला ने हथौड़े से पति के सिर पर हमला कर दिया। पढ़ें पूरी खबर

​​​​



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular