Thursday, December 26, 2024
Thursday, December 26, 2024
Homeबॉलीवुडshalini pandey was uncomfortable doing intimate scenes in maharaj | महाराज में...

shalini pandey was uncomfortable doing intimate scenes in maharaj | महाराज में इंटीमेट सीन करने में असहज थीं शालिनी पांडे: कहा- सीन शूट करने के बाद सेट से बाहर चली गई थी, अच्छा फील नहीं हुआ था


25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आमिर खान के बेटे जुनैद खान की फिल्म महाराज में नजर आईं एक्ट्रेस शालिनी पांडे ने फिल्म में इंटीमेट सीन शूट करने का किस्सा शेयर किया। दरअसल, फिल्म में एक्ट्रेस ने 13 साल बड़े एक्टर जयदीप अहलावत के साथ इंटीमेट सीन दिए थे। अब एक्ट्रेस की मानें तो वो इन सीन को शूट करते हुए असहज थीं। उन्हें काफी अजीब फील हुआ था।

मैं सीन शूट करके तुरंत बाहर निकल गई- शालिनी

बॉलीवुड हंगामा से बातचीत के दौरान शालिनी पांडे ने किस्सा शेयर करते हुए कहा- जब मैं उस सीन के बारे में सोचती हूं तो मेरे दिमाग के कुछ नहीं चलता। मैं अपने रोल को अच्छे से निभाना चाहती थी इसलिए मैंने तब इसके बारे में कुछ नहीं सोचा, लेकिन जैसे ही सीन का शूट पूरा हुआ तो मुझे बहुत अजीब फील हुआ था। मैंने सीन शूट करने के तुरंत बाद ब्रेक लिया और बाहर गई। मुझे फील हुआ कि कैरेक्टर ने क्या फील किया होगा।

13 साल बड़े एक्टर जयदीप अहलावत के साथ इंटीमेट सीन दिए

13 साल बड़े एक्टर जयदीप अहलावत के साथ इंटीमेट सीन दिए

रियलटी समझने में टाइम लगा- शालिनी

शालिनी ने आगे कहा- मुझे एहसास हुआ कि यह घटना रियल लाइफ में एक महिला के साथ हुई होगी और कभी हो सकती है या अभी भी कहीं हो रही हो। ये एक रियलटी थी, शायद आज भी कहीं किसी महिला के साथ ऐसा हो रहा होगा। मुझे इस सीन को रियल में समझने में काफी टाइम लगा।

शूट के बाद समझ आया रियल लाइफ में होती हैं चरण सेवा जैसी घटनाएं

शूट के बाद समझ आया रियल लाइफ में होती हैं चरण सेवा जैसी घटनाएं

जयदीप अहलावत ने निभाया महाराज का रोल

शालिनी पांडे ने फिल्म महाराज में किशोरी नाम की लड़की का कैरेक्टर प्ले किया है। फिल्म में किशोरी एक ऐसे महाराज का शिकार बन जाती है, जो चरण सेवा की आड़ में कम उम्र की लड़कियों का यौन शोषण करता है। फिल्म में जयदीप अहलावत ने महाराज जदुनाथ बृजरतन यानि जेजे की भूमिका निभाई है, जिन्हें गांव वाले भगवान के रूप में देखते थे।

फिल्म में चरण सेवा की आड़ में कम उम्र की लड़कियों का यौन शोषण करता है जेजे

फिल्म में चरण सेवा की आड़ में कम उम्र की लड़कियों का यौन शोषण करता है जेजे

आमिर खान के बेटे जुनैद खान की डेब्यू फिल्म है महाराज

बता दें, आमिर खान के बेटे जुनैद खान की डेब्यू फिल्म महाराज को लेकर काफी चर्चा थी। फिल्म की कहानी एक सेंसिटिव मुद्दे पर आधारित है, जिसके कारण इसे लेकर कई विवाद भी उठे थे। हालांकि, फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था। फिल्म में जुनैद की एक्टिंग की खूब तारीफ भी हुई थी। इस फिल्म में शालिनी और जुनैद के अलावा जयदीप अहलावत और शरवरी भी मुख्य भूमिका में नजर आए थे।

आमिर खान के बेटे जुनैद खान की डेब्यू फिल्म है महाराज

आमिर खान के बेटे जुनैद खान की डेब्यू फिल्म है महाराज

रणवीर सिंह की फिल्म से शालिनी ने किया बॉलीवुड डेब्यू

शालिनी पांडे ने संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म अर्जुन रेड्डी से अपने करियर की शुरुआत की थी। यह फिल्म 2017 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, फिल्म में एक्ट्रेस के अपोजिट विजय देवरकोंडा को देखा गया था। शालिनी पांडे ने साल 2022 की फिल्म जयेशभाई जोरदार से बॉलीवुड डेब्यू किया है, फिल्म में उनके साथ रणवीर सिंह लीड रोल में थे। इससे पहले वो साल 2020 की हिंदी फिल्म बमफाड़ में नजर आई हैं, हालांकि इसे थिएटर नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर स्ट्रीम किया गया था।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular