पलवल में कार बेकाबू होकर नाले में गिर गई। हादसे में ड्राइवर बाल-बाल बच गया। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर कार में फंसे ड्राइवर को बाहर निकाला और उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
.
हादसा बासवां-शेषशाई रोड स्थित बड़े नाले पर हुआ है। गुरुवार की सुबह बासवां गांव निवासी भारत अकेला अपनी कार से शेषशाई गांव की ओर जा रहा था। लेकिन जैसे ही वह रास्ते में बड़े नाले के पास पहुंचा, तो कार बेकाबू होकर नाले में गिर गई।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजन
कार को नाले में गिरती देखकर आस पास के लोग एकत्रित हो गए और तुरंत नाले में जाकर कार में फंसे चालक की बाहर निकाल लिया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना भारत के परिजनों को दे दी। सूचना मिलते ही भारत के परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने मामले की सूचना हसनपुर थाना पुलिस को दी है।