खेतों में अब सिंचाई के बाद गेहूं में यूरिया खाद डाला जा रहा हे। किसान इसको लेकर परेशान हैं। प्रतीकात्मक फोटो।
हरियाणा के सोनीपत में किसान के खेत से यूरिया के सात कट्टे व अन्य सामान चोरी हो गया। गेहूं की फसल में सिंचाई का काम चल रहा है और इसके बाद फसल में खाद डालना था। यूरिया की किल्लत के बीच इसके कट्टे चोरी होने से किसान को डबल झटका लगा है। एक तो खाद मिल नह
.
सोनीपत में थाना सदर में दी शिकायत में किसान कर्मबीर ने बताया कि वह गांव बडवासनी का रहने वाला है। उसने बडवासनी गांव में अपने खेत में एक कमरा बना रखा है। रात को वह अपने खेत में बने कमरे को ठीक से बंद करके गया था। सुबह खेत में आया तो देखा कि कमरे में पीछे की तरफ लगा जंगला (खिड़की) उखड़ा हुआ था।
उसने अंदर जाकर देखा तो वहां कमरे में रखे 7 कटे यूरिया खाद, 1 बैटरी व इन्वर्टर, ट्रैक्टर की लोहे की दो बेल, एक ट्यूबवेल वॉल व चाबी पाने वहां से गायब थे। उसने आसपास काफी तलाश किया, लेकिन सामान नहीं मिला। कमरे में हुई चोरी से उसे भारी नुकसान हुआ है। पुलिस ने कर्मबीर की शिकायत पर धारा 303 में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।