Saturday, December 28, 2024
Saturday, December 28, 2024
Homeदेशसंसद के शीतकालीन सत्र का 11वां दिन: धनखड़ विपक्षी सांसदों के...

संसद के शीतकालीन सत्र का 11वां दिन: धनखड़ विपक्षी सांसदों के साथ मीटिंग करेंगे; कल राहुल ने मोदी-अडाणी का मुखौटा लगाए सांसदों का इंटरव्यू लिया


  • Hindi News
  • National
  • Parliament LIVE Update; Rahul Gandhi Sonia Gandhi BJP Congress | Jagdeep Dhankhar

नई दिल्ली18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

संसद सत्र में हंगामे के बीच उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार को एक सर्वदलीय बैठक की।

संसद सत्र में हंगामे के बीच उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज सुबह 10:30 बजे विपक्षी सांसदों के साथ मीटिंग करेंगे। इसमें वे सदन को शांति से चलाने की अपील करेंगे।

एक दिन पहले सोमार को भी उन्होंने एक सर्वदलीय बैठक की। मीटिंग में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल हुए थे। धनखड़ ने ये जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जरिए दी। धनखड़ की ये मीटिंग ऐसे वक्त में हुई है, जब विपक्षी दल उनके खिलाफ राज्यसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारियां कर रहे हैं।\

धनखड़ को हटाने राज्यसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाएगा विपक्ष राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रहा है। 70 विपक्षी सांसदों ने प्रस्ताव पर दस्तखत किया है। इसमें INDIA गठबंधन में शामिल सपा, टीएमसी और AAP शामिल हैं।

न्यूज एजेंसी PTI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि अगस्त में भी राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ और विपक्षी नेताओं के बीच टकराव हुआ था। तब विपक्षी पार्टियों ने उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के लिए जरूरी 20 सांसदों का समर्थन जुटा लिया था। हालांकि बाद में मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।

संसद के बाहर कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘मैंने अपने पूरे राजनीतिक जीवन में कभी इतना पक्षपाती सभापति नहीं देखा है। वे सत्ता पक्ष के सांसदों को नियम के विपरीत बोलने की छूट देते हैं, जबकि विपक्षी सांसदों को चुप कराते हैं।’

राहुल ने मोदी-अडाणी का मुखौटा लगाए सांसदों का इंटरव्यू लिया

कांग्रेस ने 1.19 मिनट की बातचीत का वीडियो शेयर किया है।

कांग्रेस ने 1.19 मिनट की बातचीत का वीडियो शेयर किया है।

संसद में सोमवार को राहुल गांधी रिपोर्टर के रोल में दिखे। विपक्ष के दो सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गौतम अडाणी का मुखौटा लगाया और राहुल से बातचीत की। राहुल ने मोदी-अडाणी के संबंध, अमित शाह की भूमिका और संसद न चलने पर करीब 8 सवाल किए। राहुल ने पूछा कि आप अपने रिश्ते के बारे में बताइए। मुखौटा पहने सांसदों ने कहा कि हम दोनों सब मिलकर करेंगे। राहुल ने आगे पूछा कि आपकी कबसे पार्टनरशिप चल रही है? इस पर मुखौटा लगाए सांसदों ने कहा कि सालों साल से। पूरी खबर पढ़ें …

BJP सांसद बोले- राहुल ने पीएम के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा कि विपक्षी नेता संसद में मुखौटा पहनकर खड़े होते हैं और प्रधानमंत्री के बारे में अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं। वे देश के लोकतंत्र का सम्मान करना नहीं जानते। इनको देश के उद्योगपति नहीं चाहिए, इन्हें विदेश के उद्योगपति चाहिए। इन्हें जॉर्ज सोरोस चाहिए जो भारत में अस्थिरता पैदा करें।

कांग्रेस की फंडिग को लेकर BJP का हंगामा

संसद में भाजपा ने सोमवार को कांग्रेस की फंडिंग को लेकर हंगामा किया। दरअसल, भाजपा ने रविवार को आरोप लगाया था कि सोनिया गांधी ऐसे संगठन से जुड़ी हैं, जो कश्मीर को भारत से अलग करने की वकालत करता है। इस संगठन को जॉर्ज सोरोस फाउंडेशन की तरफ से फंडिंग मिलती है। इस संगठन का नाम फोरम ऑफ डेमोक्रेटिक लीडर्स इन एशिया पेसिफिक (FDL-AP) है। सोनिया इसकी सह-अध्यक्ष (CO) हैं।

भाजपा का कहना है राहुल गांधी कई बार खोजी पत्रकारों के संगठन OCCRP की रिपोर्ट का हवाला देकर केंद्र सरकार पर हमला करते हैं। इस संगठन को भी जॉर्ज सोरोस से फंडिंग मिलती है। कांग्रेस इनके साथ मिलकर भारत की अर्थव्यवस्था को कमजोर करने और मोदी सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रही है।

संसद के शीतकालीन सत्र में पिछली 10 कार्यवाही…

25 नवंबर: पहला दिन- राज्यसभा में धनखड़-खड़गे के बीच बहस 27 नवंबर: दूसरा दिन- संसद में अडाणी मुद्दे पर हंगामा:विपक्ष का नारा- देश को लूटना बंद करो 28 नवंबर: तीसरा दिन- प्रियंका गांधी पहली बार संसद पहुंचीं, सांसद की शपथ ली 29 नवंबर: चौथा दिन- 4 दिन में कुल 40 मिनट कार्यवाही चली; विपक्ष ने अडाणी-संभल पर सरकार को घेरा 2 दिसंबर : पांचवां दिन- INDIA ब्लॉक की बैठक में TMC नहीं गई:कहा- कांग्रेस अडाणी मुद्दे पर अटकी 3 दिसंबर : छठा दिन- अखिलेश बोले- चुनाव की वजह से संभल में हिंसा हुई:यह सोची समझी साजिश 4 दिसंबर: सातवां दिन- महिला सांसदों ने प्रियंका गांधी से कहा- जय श्रीराम:प्रियंका बोलीं- जय सियाराम बोलो 5 दिसंबर: आठवां दिन- निशिकांत बोले-विपक्ष सरकार गिराने की कोशिश कर रहा 7 दिसंबर: नौवां दिन- संसद में सिंघवी की सीट से ₹50 हजार कैश मिला 9 दिसंबर: दसवां दिन- राहुल ने मोदी-अडाणी का मुखौटा लगाए सांसदों का इंटरव्यू लिया, पूछा- आपकी पार्टनरशिप कब से चल रही



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular