Friday, December 27, 2024
Friday, December 27, 2024
Homeबिहारबदमाशों ने किराना व्यवसायी को दुकान में घुसकर मारी गोली,गंभीर: सीतामढ़ी...

बदमाशों ने किराना व्यवसायी को दुकान में घुसकर मारी गोली,गंभीर: सीतामढ़ी में चचेरे भाई हमला कराने की आशंका, मुजफ्फरपुर में चल रहा इलाज – Sitamarhi News



सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर में सोमवार की देर रात एक किराना व्यवसायी पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है। घटना रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस रोड स्थित किराना दुकान की है। जहां दुकान में घुसकर बदमाशों ने दुकानदार को गोली मार दी। गोली लगने क

.

जिसे इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से गंभीर हालत को देखते हुए रेफर कर दिया गया। इसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए मुजफ्फरपुर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जख्मी दुकानदार की पहचान रुन्नीसैदपुर उत्तरी पंचायत के वार्ड 10 निवासी विजय राय के बेटे दीपक कुमार के रूप में हुई है। घटना की सूचना पर पुनि सह थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए।

बताया जा रहा है कि आपसी विवाद में चचेरे भाई ने ही गोली मार दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, दीपक कुमार अपनी किराना दुकान में बैठकर हिसाब मिलाकर घर जाने की तैयारी कर रहा था। इसी दौरान दुकान में आए बदमाश ने उन्हें गोली मार दिया। सूचना पर पहुंचे दीपक के भाई राकेश कुमार स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

चचेरे भाई से चल रहा था विवाद

एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि दुकानदार दीपक कुमार का उसके चचेरे भाई से विवाद चल रहा था। जांच में आपसी विवाद में चचेरे भाई द्वारा पूर्व के विवाद को लेकर गोली मार दिया है। मामले की जाँच में पुलिस जुट गई है।

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू

पुनि सह थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि दीपक कुमार के चचेरे भाई चंदन कुमार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है। फिलहाल, जख्मी का इलाज मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular