Thursday, December 26, 2024
Thursday, December 26, 2024
Homeउत्तर प्रदेशजलापूर्ति और पाइप लीकेज का डीएम ने लिया जायजा: पाइपलाइन खुदवाकर...

जलापूर्ति और पाइप लीकेज का डीएम ने लिया जायजा: पाइपलाइन खुदवाकर किया चेक, मीटिंग में अफजाल अंसारी ने उठाए थे सवाल – Ghazipur News


गाजीपुर में ‘जल जीवन मिशन’ के तहत हर घर को नल से जल पहुंचाने का सपना साकार करने के लिए जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने विकास खंड मनिहारी के ग्राम पंचायत रामपुर जीवन का दौरा किया। डीएम ने पानी टंकी निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियो

.

सांसद के सवालों के बाद प्रशासन हरकत मेंहाल ही में सांसद अफजाल अंसारी ने ‘दिशा’ बैठक में हर घर नल योजना की प्रगति पर सवाल उठाए थे। इसके बाद जिला प्रशासन एक्शन मोड में नजर आ रहा है। डीएम ने निरीक्षण के दौरान ग्रामवासियों से पानी की आपूर्ति और पाइप लीक की स्थिति की जानकारी ली।

पाइपलाइन की गुणवत्ता की जांचनिरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पानी टंकी के कंट्रोल पैनल रूम और पाइपलाइन का बारीकी से परीक्षण किया। पाइपलाइन को खुदवाकर उसकी गुणवत्ता की जांच की गई। उन्होंने जल निगम के अधिशासी अभियंता ग्रामीण को सख्त निर्देश देते हुए कहा, “जिन घरों में अभी तक पानी का कनेक्शन नहीं हुआ है, वहां जल्द से जल्द शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।”

लापरवाही बर्दाश्त नहींडीएम ने स्पष्ट किया कि काम में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिशासी अभियंता को निर्देश दिया कि जो भी खामियां सामने आई हैं, उन्हें तुरंत दुरुस्त किया जाए।

ग्रामीणों से संवादगांव के लोगों ने पानी आपूर्ति की समस्याएं डीएम के सामने रखीं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सभी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। मौके पर मौजूद अधिकारीनिरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण मोहम्मद कासिम हाशमी, कार्यदायी संस्था के कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular