भारतीय टीम भले ही इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में थोड़े से बैकफुट पर हो, लेकिन उसकी तैयारियों में कोई कमी नहीं है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी टेस्ट सीरीज का अगला यानी तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर से गाबा के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा। इसके लिए भारतीय टीम ने अभी से पसीना बहाना शुरू कर दिया है। भारत ने पहला टेस्ट अपने नाम किया था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा मुकाबला जीतकर सीरीज को बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया है। अब भारत की कोशिश होगी कि तीसरा टेस्ट जीता जाए। इस जीत से भारत को बहुत ज्यादा फायदा हो सकता है।
टीम इंडिया ने गाबा टेस्ट के लिए शुरू की तैयारी
गाबा में होने वाले तीसरे टेस्ट में भले ही अभी वक्त हो, लेकिन भारतीय टीम ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। शनिवार से होने वाले मुकाबले के लिए टीम इंडिया ने प्रैक्टिस की है। इस बीच मंगलवार को बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें टीम इंडिया के करीब करीब सभी खिलाड़ी तैयारी कर रहे हैं। जहां एक ओर बल्लेबाज अपनी बैटिंग की प्रैक्टिस कर रहे हैं, वहीं गेंदबाज अपनी बॉलिंग कर रहे हैं। हालांकि जो वीडियो जारी किया गया है, उससे ये अंदाजा लगाना तो कठिन है कि भारत की प्लेइंग इलेवन क्या होगी, लेकिन इतना जरूर लगने लगा है कि बहुत ज्यादा बदलाव कप्तान नहीं करेंगे।
रोहित शर्मा अपने फैसले पर रह सकते हैं अडिग
सबसे ज्यादा सवाल इस वक्त इसी बात को लेकर हो रहे हैं कि क्या रोहित शर्मा फिर से मिडल आर्डर में ही आएंगे या फिर वे ओपनिंग करेंगे। प्रैक्टिस वीडियो से यही लग रहा है कि रोहित शर्मा फिर से मध्यक्रम में ही खेलेंगे। रोहित ने ओपनिंग को लेकर जो फैसला किया है, उसे एक ही मैच के बाद शायद वे बदलेंगे नहीं। प्लेइंग इलेवन में बल्लेबाजों में शायद ज्यादा बदलाव ना किए जाएं, लेकिन गेंदबाजी में कुछ बदलाव जरूर होने की संभावना जताई जा रही है।
टीम इंडिया ने तोड़ा था गाबा का घमंड
गाबा का मैदान ऐतिहासिक है। पिछली सीरीज के दौरान ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर गाबा का घमंड चकनाचूर किया था। उस मैच को याद कर टीम इंडिया जरूर उत्साहित होगी। लेकिन इससे पहले भारतीय टीम का रिकॉर्ड गाबा में कुछ खास नहीं रहा है। गाबा में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 7 टेस्ट मैच हुए हैं। इसमें से 5 मैच ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किए हैं। एक मैच टीम इंडिया जीती है और एक मैच ड्रॉ रहा है। टीम इंडिया के लिए अगला मैच जीतना इसलिए भी जरूरी है, ताकि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने के लिए उसकी उम्मीदें जिंदा रहें। अगला मैच जीतकर टीम इंडिया को डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल में भी फायदा होगा।
यह भी पढ़ें
सचिन तेंदुलकर नहीं, अब जो रूट के निशाने पर आया इस भारतीय स्टार का रिकॉर्ड, कभी भी हो जाएगा ध्वस्त
मोहम्मद रिजवान के पास बेहतरीन मौका, अंंग्रेज बल्लेबाज को कर सकते हैं पीछे
Latest Cricket News