प्रदेश की सुक्खू सरकार 11 दिसंबर क़ो बिलासपुर में सरकार के 2 वर्षों का कार्यकाल पूर्ण होने पर जश्न मना रहीं है, वहीं इसको लेकर भाजपा द्वारा प्रदेश में जगह-जगह जन आक्रोश रैलियां निकाली जा रहीं है।
.
इसी कड़ी में शिमला की रामपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व भाजपा प्रत्याशी कौल सिंह नेगी ने भी सरकार के जश्न मनाने पर प्रश्न खड़ा कर मुख्यमंत्री से पूछा कि सरकार का 2 वर्षों का कार्यकाल नाकामियों से भरा है। आज प्रदेश का आम जनमानस सरकार की जन विरोधी फैसलों और नीतियों से पूरी तरह से हताश और निराश है। जनता को झूठी गारंटियों का वादा कर सिर्फ और सिर्फ लोगों को धोखा देने का काम किया है, क्या सरकार इस बात का जश्न मना रहीं है?
सरकार के सभी वादे विफल
उन्होंने कहा आज प्रदेश सुक्खू सरकार की गलत नीतियों की वजह से बेरोजगारी और महंगाई चरम पर है। सरकार ने बेरोजगार युवाओं का भविष्य अंधकार में डालने का काम किया है। वादा तो हर वर्ष 1 लाख सरकार नौकरी देने का किया था, महिलाओं को 1500 रुपए और 300 यूनिट फ्री बिजली, दूध के दाम 80 रुपए लीटर, बागवानो से धोखा, 2 रुपए किलो गोबर लेने का वादा भी सरकार ने किया था। लेकिन यह सभी वादें सरकार पूरा नहीं कर पा रही है।
समय से नहीं मिल रही पेंशन
उन्होंने कहा कि, आज हालात ये है कि ये सरकार कर्मचारियों और पेंशनरों को समय पर वेतन और पेंशन नहीं दे पा रहीं है। लोगों कसे समय पर राशन उपलब्ध नहीं हो रहा है। दिन प्रतिदिन किसी ना किसी चीज क़े दामों में लगातार सरकार द्वारा वृद्धि की जा रहीं है। बीडीओ के पद रामपुर ननखड़ी दोनों ब्लॉक में खाली हैं। ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कें बदहाल स्थिति में है। विकास कार्यों पर पूरी तरह ब्रेक लग चुका है। पूर्व भाजपा सरकार द्वारा जनहित में खोले संस्थानों कार्यालयों पर कांग्रेस ने सत्तासीन होते ही तालाबंदी करने का काम किया। यही इनकी एकमात्र उपलब्धि है। सरकार जश्न मनाने में मस्त है और आम जनता त्रस्त है।