पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान रहे बाबर आजम का बल्ला इस वक्त पूरी तरह से खामोश है। किसी भी फॉर्मेट में उनसे रन नहीं बन रहे हैं। अब जबकि पाकिस्तानी टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर है और टी20 सीरीज शुरू हो चुकी है। वहां भी पहले मुकाबले में वे रन नहीं बना सके। यही कारण है कि उनकी रैंकिंग में भी गिरती चली जा रही है। खास तौर पर अगर आईसीसी की ओर से जारी की गई टी20 रैंकिंग की बात करें तो वहां वे अब काफी नीचे चले गए हैं। वहीं टीम के नए कप्तान मोहम्मद रिजवान उनसे बेहतर खेल दिखाकर आगे निकल गए हैं।
आईसीसी की टी20 रैंकिंग में ट्रेविस हेड नंबर एक बल्लेबाज
आईसीसी की ओर से जारी की गई टी20 रैंकिंग में ट्रेविस हेड नंबर एक पर हैं। उनकी रेटिंग इस वक्त 855 की चल रही है। वहीं दूसरे नंबर पर फिल साल्ट हैं। भारत के तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव भी टॉप 5 में अपनी जगह बनाए रखने में कामयाब रहे हैं। इस बीच नुकसान हुआ है बाबर आजम का और फायदा मिला है मोहम्मद रिजवान को।
मोहम्मद रिजवान को फायदा, बाबर आजम को नुकसान
पाकिस्तान के नए कप्तान मोहम्मद रिजवान को इस बार की आईसीसी टी20 रैंकिंग में दो स्थानों का उछाल मिला है। वे अब 713 की रेटिंग के साथ नंबर 6 पर पहुंच गए हैं। वहीं बात अगर बाबर आजम की करें तो वे दो स्थान नीचे आए हैं। उनकी रेटिंग अब घटकर 710 की हो गई है। अभी कुछ ही वक्त पहले तक मोहम्मद रिजवान टी20 रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज हुआ करते थे, लेकिन फिर वे काफी नीचे तक चले गए थे। अब उन्होंने उठना शुरू कर दिया है।
सातवीं बार टी20आई में डक पर आउट हुए बाबर आजम
साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेली गई टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में बाबर आजम अपना खाता भी नहीं खेल पाए और आउट हो गए। बाबर आजम अब तक टी20 इंटरनेशनल में 7 बार डक पर आउट हुए हैं। वहीं बात अगर कप्तान मोहम्मद रिजवान की करें तो उन्होंने एक बेहतर पारी खेली, लेकिन वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। उन्होंने 62 बॉल पर 74 रन बनाए। लेकिन इसके बाद भी उनकी टीम साउथ अफ्रीका के स्कोर से 11 रन पीछे रह गई।
यह भी पढ़ें
आईसीसी रैंकिंग में भयंकर उलटफेर, जो रूट पहले नंबर से हटे, अब इस बल्लेबाज ने किया कब्जा
Champions Trophy 2025: बहुत बुरा फंसा पाकिस्तान, क्या इस टीम के बगैर हो जाएगा टूर्नामेंट?
Latest Cricket News