Wednesday, December 25, 2024
Wednesday, December 25, 2024
Homeराज्य-शहरपटवारी संघ: 3 घूसखोरों के निलंबन के विरोध में पटवारी अवकाश...

पटवारी संघ: 3 घूसखोरों के निलंबन के विरोध में पटवारी अवकाश पर, ​कमिश्नर बोले- मुझे पता नहीं – Bhopal News



भोपाल में रिश्वत के लिए निजी ऑफिस और दुकान खोलने वाले 3 पटवारियों के निलंबन के विरोध में पटवारियों का सामूहिक अवकाश जारी है। बुधवार को भोपाल की बैरसिया तहसील के पटवारी भी इसमें शामिल हो गए। हुजूर, गोविंदपुरा, बैरागढ़, भोपाल शहर सर्किल, एमपी नगर व टीटी

.

इस बीच, प्रांतीय पटवारी संघ के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र कुशवाहा बोले- बिना पक्ष सुने निलंबन किया गया। तीन दिनों तक सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। इधर, संभागायुक्त संजीव सिंह ने कहा- मेरी जानकारी नहीं है कि निलंबन की वजह से पटवारी सामूहिक अवकाश पर हैं। राजस्व विभाग के पीएस विवेक पोरवाल बोले- भोपाल कलेक्टर को गुरुवार को बुलाया है। आम लोगों के काम में देरी नहीं होगी।

किसान संघ की मांग : हड़ताल करने वालों पर भी कार्रवाई हो आरएसएस से जुड़े भारतीय किसान संघ ने सरकार से भ्रष्ट पटवारियों के समर्थन में हड़ताल पर जाने वाले पटवारियों पर भी सख्त कार्रवाई की मांग की है। किसान संघ के मध्यभारत प्रांत के अध्यक्ष सर्वज्ञ दीवान बोले- सरकार को किसानों का शोषण करने वालों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। भ्रष्ट पटवारियों को बख्शना किसानों के साथ अन्याय है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular