रामपुर जिले के थाना पटवाई पुलिस ने शातिर गौकश मोहम्मद अजीम को गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से नाजायज असलहा, कारतूस, जानवरों को काटने के औजार और घटना में इस्तेमाल की गई मोटर साइकिल बरामद की गई है। हालांकि, इस दौरान उसका साथी नादिर काला फरार हो गया,
.
पुलिस की कार्रवाई और जवाबी फायरिंग
पुलिस के अनुसार, थाना पटवाई पुलिस टीम गौकशी अपराधियों की तलाश में गश्त कर रही थी, तभी जौलपुर रोड पर दो व्यक्ति मोटर साइकिल पर आते हुए नजर आए। पुलिस को देखकर दोनों ने मोटर साइकिल पटवाई की तरफ मोड़ दी, जिससे बाइक सड़क के किनारे खंथी में गिर गई। इसके बाद दोनों आरोपियों ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक आरोपी के पैर में गोली लग गई और वह गिर पड़ा। आरोपी ने खुद को मोहम्मद अजीम, पुत्र अफसर अली, निवासी ग्राम नगलिया आकिल, थाना अजीमनगर, उम्र 25 वर्ष बताया गया। इस दौरान मौका पाकर दूसरा व्यक्ति फरार हो गया, जिसका नाम नादिर काला निवासी अजीतपुर थाना सिविल लाइंस है।
फरार आरोपी और पूछताछ में खुलासा
पूछताछ में अजीम ने बताया कि वह और उसका साथी नादिर काला बीते दिनों थाना पटवाई के ग्राम नईमगंज में गौकशी की घटना को अंजाम दे चुके थे, और उसके अवशेष वहीं पर दबा दिए थे। पुलिस ने मामले की पुष्टि करते हुए अजीम के खिलाफ थाना पटवाई में धारा 3/5/8 सीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। इस दौरान नादिर काला मौके से फरार हो गया, जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।
अजीम का आपराधिक इतिहास
पुलिस ने बताया कि आरोपी मोहम्मद अजीम का आपराधिक इतिहास लंबा रहा है और वह कई आपराधिक घटनाओं में संलिप्त रहा है। उसके खिलाफ थाना पटवाई में पहले से कई मामलों में शिकायतें दर्ज हैं। पुलिस अब उसके खिलाफ धारा 109(1) बीएनएस और 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई कर रही है।
पुलिस ने मौके से नाजायज असलहा, कारतूस, जानवरों को काटने के औजार, रुपये और बिना नंबर प्लेट की मोटर साइकिल भी बरामद की है।