Thursday, December 26, 2024
Thursday, December 26, 2024
Homeझारखंडसरायकेला पुलिस ने चोरी की 70 बाइक बरामद की: चार अपराधी...

सरायकेला पुलिस ने चोरी की 70 बाइक बरामद की: चार अपराधी गिरफ्तार, बाजार और मेले में मोटरसाइकिल की करते थे चोरी – Jamshedpur (East Singhbhum) News


एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों में शंकर माझी उर्फ संदीप, भूषण मछुआ, शिव मुंडा उर्फ शिबू मुंडा और मंगल मुंडा शामिल है।

सरायकेला-खरसावां पुलिस ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल करते हुए अंतरजिला बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार कर 70 चोरी की बाइक बरामद की है। इससे पहले अगस्त 2022 में जमशेदपुर के कोतवाली क्षेत्र में 67 चोरी की बाइक बर

.

एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों में शंकर माझी उर्फ संदीप, भूषण मछुआ, शिव मुंडा उर्फ शिबू मुंडा और मंगल मुंडा शामिल है। एसपी के अनुसार गुप्त सूचना मिली थी कि तमाड़ थाना क्षेत्र के तीन बाइक चोर कुचाई बाजार में चोरी की योजना बना रहे हैं। एसआईटी की त्वरित कार्रवाई में शंकर माझी और भूषण मछुआ को चोरी की बाइक के साथ दबोच लिया गया।

ग्रामीण क्षेत्रों में बेचा करते थे चोरी की बाइक

पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने कुबूल किया कि वे सरायकेला, रांची, चाईबासा, खूंटी और जमशेदपुर के हाट-बाजारों और मेलों से 100 से अधिक बाइक की चोरी कर चुके हैं। चोरी की बाइक वे शिव मुंडा और मंगल मुंडा के हवाले करते थे, जो इन्हें ग्रामीण क्षेत्रों में यह कहकर बेच देते थे कि कागजात बाद में मुहैया करा दिए जाएंगे।

पुलिस को 30 बाइक अपराधियों के ठिकानों से और बाकी बाइक छापेमारी के दौरान मिलीं।

जंगल और घरों से 70 बाइक बरामद पुलिस ने शिव मुंडा और मंगल मुंडा की निशानदेही पर घर और जंगल से कुल 70 बाइक बरामद की है। इनमें से 30 बाइक उनके ठिकानों से और बाकी बाइक छापेमारी के दौरान मिलीं। एसपी ने बताया कि इस बरामदगी के साथ सरायकेला, रांची, जमशेदपुर, चाईबासा और खूंटी जिलों के 25 मामलों का खुलासा हो गया है। अन्य बाइक का सत्यापन जारी है, जिससे कई और मामलों के सुलझने की उम्मीद है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular