.
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने सिटी के सीनियर अफसरों और एसएचओज के साथ मीटिंग की। उन्होंने बताया कि 75 अंदरुनी और बाहरी इलाकों में नाइट डॉमिनेशन ऑपरेशन शुरू किया गया। जिसके तहत स्पेशल नाकाबंदी करके वाहनों की बारीकी के साथ चेकिंग की गई। उन्होंने बताया कि इस ऑपरेशन में सिविल में पुलिस मुलाजिम गश्त करेंगे।
उन्होंने बताया कि 17 दिसंबर की रात को इस ऑपरेशन के दौरान 16 संदिग्ध लोगों को राउंडअप किया गया। इसके अलावा 172 वाहनों के चालान काटे गए और 32 वाहनों को इंपाउंड किया गया।