Wednesday, January 15, 2025
Wednesday, January 15, 2025
Homeराज्य-शहरशिवपुरी में बिजली सप्लाई रहेगी बंद: मेंटेंनेंस कार्य के चलते होगा...

शिवपुरी में बिजली सप्लाई रहेगी बंद: मेंटेंनेंस कार्य के चलते होगा पावर कट, शहर और आस-पास के इलाके होंगे प्रभावित – Shivpuri News



शिवपुरी और आस-पास के इलाकों में आज कई घंटों तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। बिजली विभाग के मेंटेनेंस कार्य के चलते इन इलाकों में कटौती की जाएगी।

.

विभाग ने सूचना जारी कर बताया कि 33 केवी भगोरा फीडर सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगा। इससे 33/11 केवी उपकेन्द्र भगोरा, पाठखेडा, बांसखेडी और विलोकलों से जुड़े सभी इलाके और एचटी उपभोक्ता प्रभावित होंगे।

इन इलाकों में बंद रहेगी बिजली सप्लाई शहर के 11 केवी झांसी तिराहा, 11 केवी इमामबाडा, 11 केवी जवाहर कालोनी, 11 केवी नीलघर चौराहा, 11 केवी लुधावली, 11 केवी इंडस्ट्रियल एरिया गुना नाका तथा 11 केवी खेडापति कालोनी फीडर के अंतर्गत आने वाले इमामबाडा, जवाहर कालोनी, अम्बेडकर कालोनी शामिल है।

इसके साथ ही पुरानी शिवपुरी, आदर्श नगर, तुलसी नगर, कृष्ण पुरम कालोनी, गुरुद्वारा राजेश्वरी रोड, वर्मा कॉलोनी, राघवेन्द्र नगर झाँसी तिराहा, गोबिन्द नगर, दीनदयाल पुरम, तारकेश्वरी कालोनी, नीलघर चौराहा, महल कालोनी, खेडापति कालोनी, कालोनी, लुधावली इलाकों में सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजली की कटौती होगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular