पुलिस की गिरफ्त में तीनों आरोपी।
जगराओं कोर्ट में फर्जी आधार कार्ड लगाकर आरोपी की जमानत कराने पहुंचे 3 लोगों पर शक होने पर कोर्ट में पेश होने को कहा तो वे मौके से फरार हो गए। जिसके बाद पुलिस ने जमानत करवाने वाले आरोपी समेत तीनों पर थाना सिटी में देर रात मामला दर्ज कर लिया।
.
आरोपियों की पहचान हरिंदर शर्मा निवासी गली नंबर 13 नैशनल कॉलोनी बठिंडा, हरपाल सिंह और गुरप्रीत सिंह निवासी गांव गोंसपुर लुधियाना के रूप में हुई है। पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर एक दिन का रिमांड हासिल किया है। बस स्टैंड चौकी के इंचार्ज सुखविंदर सिंह ने बताया कि आरोपी हरिंदर शर्मा पर चेक बाउंस मामले में धारा 138 के तहत अदालत में केस लगा था।
जिसके चलते आरोपी ने खुद को कोर्ट में सिलेंडर कर दिया। जांच अधिकारी ने बताया धारा 138 के तहत मामले में जमानत कोर्ट में मौके पर हो जाती है, जिसके चलते आरोपी ने 2 लोगों के आधार कार्ड लगाकर जमानत लेनी चाही। लेकिन जब आधार कार्ड पर जज साहिब को शक हुआ तो उन्होंने जाली आधार कार्ड लगाने वाले आरोपियों को पेश होने को कहा गया तो दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए।