सेज यूनिवर्सिटी के फैशन डिजाइन विभाग द्वारा साड़ी ड्रेपिंग वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप का उद्देश्य छात्रों को विभिन्न साड़ी ड्रेपिंग तकनीकों से परिचित कराना था। विभाग की अध्यक्ष डॉ. अमृता राजपूत ने बताया कि इस वर्कशॉप में इंदौर से विशेष रूप
.
इस दौरान आयोजित रैंप वॉक में दक्षिण अफ्रीका से आई ग्रेस डेविड ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि एमेलिया को सांत्वना पुरस्कार मिला।
साड़ी ड्रेपिंग को लेकर विदेशी छात्राओं में भी दिखा उत्साह।
विश्वविद्यालय की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर शिवानी अग्रवाल ने कहा कि इस प्रकार की वर्कशॉप से छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है और उन्हें अपनी संस्कृति की पहचान भी मिलती है। सेज विश्वविद्यालय हमेशा ही छात्रों के लिए इस तरह के आयोजन करता रहता है, ताकि वे अपनी कला और संस्कृति को बेहतर समझ सकें।
कार्यक्रम के बाद अतिथि और छात्राएं।
कार्यक्रम में प्रो वाइस चांसलर डॉ. अंकुर सक्सेना और डीन डॉ. स्वाति ए. शर्मा ने भी अपनी बात रखी। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में देश-विदेश से छात्र-छात्राएं पढ़ाई के लिए आते हैं और वे सभी कार्यक्रमों में उत्साहपूर्वक भाग लेते हैं। वर्कशॉप में दक्षिण अफ्रीका से आई ग्रेस डेविड ने रैंप वॉक में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि एमेलिया को सांत्वना पुरस्कार मिला।
रैंप वॉक में छात्रों ने भारतीय परिधान का प्रमोशन किया।
छात्रों ने सीखी विभिन्न तरीके के साड़ी ड्रेप।
कार्यक्रम को सफल बनाने में फैकल्टी साक्षी थरेजा, सुचित्रा बडोनिया, डॉ. विशाखा, कनक साहू, अभिषेक बैरागी, तृप्ति जैन, और मधुमिता युवने का विशेष योगदान रहा।