Monday, January 13, 2025
Monday, January 13, 2025
Homeझारखंडझरिया: नई जोड़ी ने पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

झरिया: नई जोड़ी ने पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

झरिया, 21 दिसंबर 2024: झरिया की सामाजिक संस्था यूथ कॉन्सेप्ट के संयोजक अखलाक अहमद के पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों से प्रेरित होकर कतरास मोड़ सादन कुटीर निवासी आतिशी और उनके पति मंजीत ने शनिवार को पौधारोपण कर समाज को पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। आतिशी और मंजीत ने अपने घर के बगीचे में पौधा लगाते हुए कहा कि वे अपने इस छोटे से प्रयास से अपनी शादी को यादगार बनाना चाहते हैं। उन्होंने बताया, “यह पौधा बड़ा होकर एक विशाल पेड़ बनेगा और पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में योगदान देगा। यह हमारे जीवन में इस खास दिन को हमेशा याद दिलाएगा।”

आतिशी ने यूथ कॉन्सेप्ट के संयोजक अखलाक अहमद की प्रशंसा करते हुए कहा, “अखलाक अहमद का समाज के प्रति समर्पण प्रेरणादायक है। वे अपनी टीम के साथ स्वंय के खर्चे से लगातार पर्यावरण संरक्षण और असहाय लोगों की मदद के लिए कार्य करते हैं। उनकी कोशिशों से हमें भी समाज के लिए कुछ बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है।” इस अवसर पर अखलाक अहमद ने कहा, “यह देखकर खुशी होती है कि लोग पर्यावरण के महत्व को समझ रहे हैं और इस दिशा में कदम उठा रहे हैं। हर व्यक्ति अगर अपने हिस्से का योगदान दे, तो पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बड़ा बदलाव संभव है।”

इस कार्यक्रम में अनूप महता, प्रणब बनर्जी, सुदेशन बनर्जी, महताब आलम, अब्दुल हक अर्शी सहित अन्य लोग मौजूद थे। सभी ने नवविवाहित जोड़े के प्रयास की सराहना की और पर्यावरण संरक्षण के लिए अपने-अपने हिस्से का योगदान देने का संकल्प लिया।

इस प्रेरणादायक पहल ने समाज को यह संदेश दिया कि छोटे-छोटे कदम भी बड़े बदलाव की ओर ले जा सकते हैं। पौधारोपण न केवल पर्यावरण के लिए फायदेमंद है, बल्कि इसे एक यादगार पहल बना देना हर किसी के लिए प्रेरणा बन सकता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular