बिलासपुर जिले के धान खरीदी केंद्रों में बिचौलिए धान खपाने की तैयारी में थे। इसके लिए दुकानदार ने किसानों से कम कीमत में धान खरीदी कर अवैध भंडारण किया था। केंद्रों में धान खपाने से पहले ही खाद्य विभाग ने आधा दर्जन दुकानों में छापेमारी कर अवैध भंडारण क
.
दरअसल, कलेक्टर अवनीश शरण को धान खरीदी केंद्रों में बिचौलियों के सक्रिय होने की शिकायतें मिल रही थी, जो किसानों के धान को कम कीमत में खरीद कर या दूसरी जगहों के धान को सोसायटी में खपाने का प्रयास कर रहे हैं।
कलेक्टर ने बिचौलियों और दलालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिस पर राजस्व और खाद्य विभाग के अधिकारियों ने आधा दर्जन दुकानों पर दबिश दी, जहां बड़ी मात्रा में धान का अवैध भंडारण कर रखा गया था।
खाद्य विभाग ने आधा दर्जन दुकानों में दबिश देकर जब्त की धान।
आधा दर्जन दुकानों से 1112 बोरी धान बरामद
खाद्य अधिकारी ने बताया कि शनिवार को बिल्हा एसडीएम के नेतृत्व में चकरभाठा के जय श्री कृष्ण ट्रेडर्स के यहां 370 बोरी (148 क्विंटल) धान को जप्त कर मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। इसी प्रकार खाद्य एवं मण्डी विभाग द्वारा सीपत निवासी फुटकर व्यापारी इंद्र वर्मा के दुकान मां प्रॉविजन स्टोर्स से 73 कट्टी, शिवगोपाल साहू के प्रतिष्ठान से 69 कट्टी 142 कट्टी करीब 56.80 क्विंटल धान मंडी अधिनियम के अंतर्गत जब्त किया गया।
चकरभाठा में सुरेश धान भंडार के यहां 150 बोरी (60 क्विंटल) धान को जप्त कर मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। कोटा तहसील में ग्राम गोबरिपाट में फर्म सत्यप्रकाश दुबे में 450 कट्टी (180 क्विंटल) धान के संबंध में मौके पर किसी प्रकार का मंडी शुल्क रशीद और स्टॉक पंजी उपलब्ध नहीं कराया गया, जिसके कारण धान जप्त किया गया और मंडी अधिनियम के तहत मंडी शुल्क में 5 गुना चार्ज लगाने के लिए पंचनामा तैयार किया गया।