धनबाद, 21 दिसंबर 2024: ठंड के प्रकोप से जरुरतमंदों को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से धनबाद की उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा ने शनिवार की रात गांधीग्राम कुष्ठ आश्रम सहित शहर के अन्य क्षेत्रों में कंबलों का वितरण किया।
सबसे पहले उपायुक्त ने करकेंद स्थित गांधीग्राम कुष्ठ आश्रम का दौरा किया और 200 से अधिक जरुरतमंदों को कंबल प्रदान किए। उन्होंने आश्रम संचालक को ठंड से बचाव के लिए नियमित रूप से अलाव जलाने का निर्देश दिया। आश्रम संचालक ने उपायुक्त को एप्रोच रोड और अन्य समस्याओं के बारे में अवगत कराया, जिनके शीघ्र समाधान का आश्वासन उपायुक्त ने दिया।
इसके बाद उपायुक्त ने बैंक मोड़ बिरसा चौक, शक्ति पथ स्थित शक्ति मंदिर, और पुलिस लाइन रोड सहित कई स्थानों पर पहुंचकर जरुरतमंदों के बीच कंबलों का वितरण किया।
इस मानवीय पहल के दौरान उपायुक्त के साथ अनुमंडल पदाधिकारी श्री राजेश कुमार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा श्री नियाज अहमद, अंचल अधिकारी श्री शशिकांत सिंकर, बैंक मोड़ थाना प्रभारी श्री लव कुमार सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
उपायुक्त ने कहा कि ठंड के प्रकोप से प्रभावित लोगों की मदद करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है, और आगे भी ऐसे प्रयास जारी रहेंगे।