नई दिल्ली15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दिल्ली के 3 स्कूलों में बम की धमकी वहां पढ़ने वाले छात्रों ने ही दी थी। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने रविवार को इस बात की जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि काउंसिलिंग के दौरान छात्रों ने माना कि उन्होंने ई-मेल के जरिए 3 स्कूलों को बम की धमकी भेजी थी। वे चाहते थे कि एग्जाम टाल दिए जाएं। उन्होंने पहले की घटनाओं से धमकी भेजने का आइडिया मिला था।
17 दिसंबर को रोहिणी और पश्चिम विहार स्थित 3 स्कूलों में बम होने की धमकी भेजी गई थी। इसमें 72 घंटों के भीतर 85 लाख रुपए भेजने की बात कही गई थी, लिखा था कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो बम ब्लास्ट कर दिया जाएगा।पुलिस ने बताया कि स्कूलों को ई-मेल दो अलग-अलग छात्रों ने भेजे थे।
छात्रों ने बताया कि उन्होंने एग्जाम की तैयारी नहीं की थी। ऐसे में वे एग्जाम को टालना चाहते थे। पुलिस ने बताया कि दोनों छात्र थे इसलिए काउंसिलिंग के बाद उन्हें छोड़ दिया गया।
8 महीने में 50 बम की धमकियां
दिल्ली में इस साल मई से लेकर अब तक 50 बम की धमकियां भेजी गई हैं। इसमें सिर्फ स्कूल ही नहीं अस्पताल, एयरपोर्ट और एयरलाइन कंपनियां भी शामिल हैं। इस महीने 4 बार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी जा चुकी है।
17 दिसंबर की घटना के अलावा 9 दिसंबर को 44 स्कूलों, 13 दिसंबर को 30 स्कूलों और 14 दिसंबर को 8 संस्थानों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। 14 दिसंबर को धमकी में सुसाइड बॉम्बर होने की बात कही गई थी