Monday, December 23, 2024
Monday, December 23, 2024
Homeराज्य-शहरशिमला में 3 नशा तस्कर गिरफ्तार: हेरोइन बरामद, किराए के कमरे...

शिमला में 3 नशा तस्कर गिरफ्तार: हेरोइन बरामद, किराए के कमरे में कर रहे थे सौदा – Shimla News



हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में पुलिस की सख्ती के बावजूद अवैध नशे की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रहा है। शिमला पुलिस ने संजौली के समिट्री में 3 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह तस्कर संजौली में एक किराए के मकान में चिट्टा बेच रहे थे। पुलिस ने त

.

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ढली थाना की शाम के समय संजौली ढली में गश्त पर थी। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि समिट्री में 3 लोग एक भवन में हेरोइन बेच रहे हैं। सूचना के बाद पुलिस ने बताए घर में छापा मारा।

3 नशा तस्कर गिरफ्तार

छापे के दौरान तीन युवकों के पास से करीब 10 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। आरोपियों की पहचान 37 वर्षीय त्रिलोक नेगी पुत्र मंगतराम निवासी मांदली गांव, 32 वर्षीय सूरज प्रकाश पुत्र जीतराम शर्मा निवासी सूरज कॉटेज मलयाणा शिमला और अनुपम ठाकुर पुत्र बालवीर सिंह निवासी कड़ीवन गांव के रूप में हुई है।

तस्करों के खिलाफ जांच कर रही पुलिस

जिले में नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। आए दिन शिमला पुलिस की ओर से नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसके लिए शिमला पुलिस ने विशेष टीमों का गठन भी किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस इनके बैक राउंड की जांच कर रही है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular