Monday, December 23, 2024
Monday, December 23, 2024
Homeस्पोर्ट्सफॉलोऑन बचाने वाले आकाश दीप ने दिया चौंकाने वाला बयान, इस चीज...

फॉलोऑन बचाने वाले आकाश दीप ने दिया चौंकाने वाला बयान, इस चीज पर था पूरा फोकस – India TV Hindi


Image Source : PTI
आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह

Akash Deep Batting: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। इस मैच में बारिश बड़ी विलेन बन गई और इसी वजह से खेल नहीं हो पाया। लेकिन इस मैच में तेज गेंदबाज आकाश दीप ने अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 445 रन बनाए, जिसके जवाब में भारतीय टीम पर एक समय फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा था। लेकिन तब आकाश दीप हीरो बनकर उभरे और उन्होंने बुमराह के साथ दसवें विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी करके फॉलोऑन को टाल दिया था।

आकाश दीप ने कहा कि हम निचले क्रम में बल्लेबाजी के लिए आते हैं और इसलिए 20, 25 या 30 रन का योगदान बहुमूल्य होता है। मैं तब केवल टीम में योगदान देने के बारे में सोच रहा था। मैं उस दिन फॉलोऑन बचाने के लिए नहीं खेल रहा था। मेरा ध्यान केवल इस पर था कि मुझे आउट नहीं होना है। ईश्वर ने चाहा और हम फॉलोऑन बचाने में सफल रहे। आकाश ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस पर चौका लगाकर फॉलोऑन बचाया था। इसके बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों को जश्न मनाते हुए देखा गया। ऑस्ट्रेलिया ने के खिलाफ उन्होंने कुल 31 रनों की पारी खेली थी। 

पहले दो टेस्ट मैच में नहीं खेले थे आकाश दीप

उन्होंने कहा कि भले ही पिछले मैच में हम पीछे रहे थे लेकिन अगर आप गौर करो तो दोनों टीम का पलड़ा बराबरी पर है। हमने पिछले मैच के अंतिम दिन जो आत्मविश्वास हासिल किया वह अब भी हमारे साथ है इसलिए मेरा मानना है कि मुकाबला बराबरी पर है और मेलबर्न टेस्ट मैच दोनों टीम के लिए महत्वपूर्ण है। आकाश पहले दो टेस्ट मैच में अंतिम एकादश में शामिल नहीं थे लेकिन तीसरे टेस्ट मैच के लिए उन्हें टीम में रखा गया था जिसमें उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। 

जसप्रीत बुमराह ने किया काम आसान

उन्होंने कहा कि मैं पहली बार ऑस्ट्रेलिया में खेल रहा हूं। जस्सी भाई (जसप्रीत बुमराह) ने हमें बताया कि किस तरह से अपनी भूमिका निभानी और इससे हमारा काम आसान हो गया। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों में ट्रेविस हेड भारत के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द बने हुए हैं। उन्होंने सीरीज की पहली पारी में 11 रन बनाने के बाद अगली तीन पारियों में 89, 140 और 152 रन बनाए। उन्होंने कहा कि हमने जो रणनीति बनाई है उसके बारे में नहीं बता सकते क्योंकि इससे वे भी तैयार हो जाएंगे। एक गंदबाज के रूप में हम अनुशासित गेंदबाजी करने पर ध्यान देंगे। हम पिच और परिस्थिति का आकलन करके उसी तरह से रणनीति बनाएंगे।

(Input: PTI)

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular